img-fluid

OPPO ने लॉन्‍च किया सस्‍ता स्‍मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्‍त फीचर्स

October 04, 2022

नई दिल्‍ली। टेक कंपनी OPPO का लेटेस्ट बजट-फ्रेंडली A Series फोन, A17 भारत में लॉन्च किया गया है. यह मलेशिया में अनावरण के बहुत बाद में नहीं आया है. नया फोन एंड्रॉइड 12 चलाता है और इसमें 6.56-इंच की एचडी + स्क्रीन है जिसमें वाटर ड्रॉप नॉच है जिसमें 5MP कैमरा और बहुत कुछ है. फोन का डिजाइन थोड़ा हटकर है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फोन की कम कीमत होने के बावजूद इसमें शानदार फीचर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं OPPO A17 की कीमत (OPPO A17 Price In India) और फीचर्स…



OPPO A17 स्‍पेसिफिकेशन्‍स (Specifications)
डिवाइस हुड के तहत मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. प्रोसेसर 4GB रैम और 64GB स्टोरेज द्वारा समर्थित है. फोन में 4GB अतिरिक्त वर्चुअल रैम भी है. ColorOS 12.1 के माध्यम से Android 12, IPX4 वाटर रेजिस्टेंस और USB-C भी महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर, वन-पीस फॉक्स लेदर बैक और स्प्लैश प्रोटेक्शन के लिए IPX4

OPPO A17 बैटरी और कैमरा
OPPO A17 में 5000mAh की बैटरी है और इसमें सुपर पावर सेविंग मोड और सुपर नाइटटाइम स्टैंडबाय जैसी कुछ बैटरी-बचत सुविधाएं शामिल हैं. रेटिंग है.पीछे की तरफ, स्मार्टफोन में 50MP f / 1.8 मुख्य कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ एक डुअल कैमरा कॉन्फिगरेशन है. फ्रंट-फेसिंग कैमरा 5MP f / 2.2 फिक्स्ड-फोकस वाला है. मुख्य कैमरा सिस्टम में एआई, 360-डिग्री फिल लाइट, पोर्ट्रेट रीटचिंग, एचडीआर और अन्य इमेज टेक्नोलॉजी शामिल हैं.

OPPO A17 फोन की भारत में कीमत (Price In India)
OPPO A17 की कीमत 12,499 रुपये और भारत में ऑनलाइन और फिजिकल दोनों स्थानों से उपलब्ध है. यह मिडनाइट ब्लैक और लेक ब्लू कलर ऑप्शन में आता है.

Share:

भारत में धूम मचानें आ गया Motorola का तगड़ा स्‍मार्टफोन, 108 MP कैमरे के साथ मिलेगी ये खूबियां

Tue Oct 4 , 2022
नई दिल्ली। लेनेवो (Lenovo) की स्‍वामित्‍व वाली टेक कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने भारत में अपने नए फोन Moto G72 को लॉन्च कर दिया है। Moto G72 के साथ MediaTek G99 प्रोसेसर दिया गया है और फोन में 6 जीबी रैम है। Moto G72 के साथ 6.6 इंच की pOLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved