नई दिल्ली। टेक कंपनी OPPO का लेटेस्ट बजट-फ्रेंडली A Series फोन, A17 भारत में लॉन्च किया गया है. यह मलेशिया में अनावरण के बहुत बाद में नहीं आया है. नया फोन एंड्रॉइड 12 चलाता है और इसमें 6.56-इंच की एचडी + स्क्रीन है जिसमें वाटर ड्रॉप नॉच है जिसमें 5MP कैमरा और बहुत कुछ है. फोन का डिजाइन थोड़ा हटकर है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. फोन की कम कीमत होने के बावजूद इसमें शानदार फीचर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं OPPO A17 की कीमत (OPPO A17 Price In India) और फीचर्स…
OPPO A17 बैटरी और कैमरा
OPPO A17 में 5000mAh की बैटरी है और इसमें सुपर पावर सेविंग मोड और सुपर नाइटटाइम स्टैंडबाय जैसी कुछ बैटरी-बचत सुविधाएं शामिल हैं. रेटिंग है.पीछे की तरफ, स्मार्टफोन में 50MP f / 1.8 मुख्य कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ एक डुअल कैमरा कॉन्फिगरेशन है. फ्रंट-फेसिंग कैमरा 5MP f / 2.2 फिक्स्ड-फोकस वाला है. मुख्य कैमरा सिस्टम में एआई, 360-डिग्री फिल लाइट, पोर्ट्रेट रीटचिंग, एचडीआर और अन्य इमेज टेक्नोलॉजी शामिल हैं.
OPPO A17 फोन की भारत में कीमत (Price In India)
OPPO A17 की कीमत 12,499 रुपये और भारत में ऑनलाइन और फिजिकल दोनों स्थानों से उपलब्ध है. यह मिडनाइट ब्लैक और लेक ब्लू कलर ऑप्शन में आता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved