स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपना Oppo अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है । Oppo K9 Pro स्मार्टफोन को China Telecom लिस्टिंग पर स्पॉट किया गया है, जिससे इसके तुरंत लॉन्च का इशारा मिलता है। लिस्टिंग में फोन के रेंडर्स को लीक किया गया है, जिसमें फोन के सभी एंगल्स को देखा जा सकता है। साथ ही लिस्टिंग में फोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिलती है। लिस्टिंग के अनुसार, ओप्पो के9 प्रो फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। चीनी टेलीकॉम लिस्टिंग से फोन की अनुमानित कीमत की भी जानकारी मिलती है। ओप्पो के9 प्रो स्मार्टफोन में होल-पंच डिस्प्ले देखा जा सकता है, जिसका कटआउट स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर स्थित है।
चीनी टेलीकॉम लिस्टिंग में Oppo K9 Pro स्मार्टफोन मॉडल नंबर PEYM00 के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन की कीमत CNY 2,399 (लगभग 27,300 रुपये) से शुरू हो सकती है, यह दाम फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज का होगा। फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 2,599 (लगभग 29,600 रुपये) हो सकती है। वहीं, फोन का एक 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज भी आ सकता है, जिसकी कीमत CNY 2,899 (लगभग 33,000 रुपये) होगी। चीनी टेलीकॉम लिस्टिंग से इशारा मिलता है कि यह फोन ग्लेशियर ओवरचर, ओब्सीडियन वॉरियर और नियॉन सिल्वर सी कलर ऑप्शन में आ सकता है। लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन चीन में 24 सितंबर को लॉन्च होगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो डुअल-सिम ओप्पो के9 प्रो फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। फोन में 6.43 इंच फुल एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 12 GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिल सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा मौजूद होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो के9 प्रो में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 4,400 एमएएच की होगी। वहीं, फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मिल सकता है। फोन का डायमेंशन 158.7×73.5×8.5mm और भार 180 ग्राम हो सकता है। वहीं, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और 5जी कनेक्टिविटी मिल सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved