स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपने लेटेस्ट Oppo K9 5G स्मार्टफोन 6 मई को लॉन्च किया जाएगा, जिससे पहले यह फोन चीन में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी को लिस्ट किया गया है। ओप्पो के9 5जी फोन में दो कलर ऑप्शन और दो रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन दिए जा सकते हैं। इसके अलावा, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसको कंपनी द्वारा टीज़ किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन में सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त टिप्सटर ने यह जानकारी दी है कि Oppo K9 5G , Oppo Enco Air TWS earbuds और नए Oppo smart band के साथ स्थित होगा यह दोनों डिवाइस भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट हैं।
Oppo K9 5G संभावित खास फीचर्स (expected)
Oppo ने Oppo K9 5G को लेकर जानकारी दी है कि यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा फिलहाल कंपनी ने इस फोन से संबंधित अन्य किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है। JD.com की लिस्टिंग के मुताबकि, फोन में 65वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, वहीं फोन में सेल्फी के लिए होल-पंच कटआउट दिया जाएगा जो कि स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में स्थित होगा। लिस्टिंग में यह भी दिखता है कि फोन के निचले हिस्से पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन स्थित होगा। फोन में डुअल स्पीकर भी दिया जा सकता है।
Oppo K9 5G फोन की JD लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले टिप्सटर मुकुल शर्मा द्वारा दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved