स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने लेटेस्ट Oppo K9 5G स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768जी प्रोसेसर से लैस है और इसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जो कि 5 मिनट की चार्जिंग पर 2 घंटे तक की यूसेज प्रदान करता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। हैंडसेट में 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले और 3डी लिक्विड कूल सिस्टम दिया गया है, जो कि फोन के टैम्परेचर को समान्य रखता है।
Oppo K9 5G फोन कीमत व उपलब्धता
Oppo K9 5G फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 (लगभग 21,600 रुपये) है, जबकि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,000 रुपये) है। यह स्मार्टफोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है और प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को CNY 200 की छूट भी दी जा रही है। हालांकि, सेल की बात करें तो चीन में यह सेल 11 मई से शुरू की जाएगी। यह फोन ब्लैक और ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन में आता है। Oppo उन ग्राहकों को भी डिस्काउंट दे रही है, जो बंडल प्रोडक्ट्स खरीद रहे हैं। फिलहाल इस फोन की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता संबंधी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।
Oppo K9 5G फोन में एन्हैंस्ड लार्ज-एरिया VC लिक्विड कूल्ड हील सींक कोपर प्लेट और हीट डिस्पैच के लिए मल्टी-लेयर थर्मल कंडक्टिव ग्रैफाइट शीट दिया गया है, ताकि गेमिंग सेशल के दौरान फोन का टैम्परेचर कूल रहे।
फोटोग्राफी के लिए Oppo K9 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें एफ/1.7 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और एफ/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.4 लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 5, 5जी, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। ओप्पो के9 5जी में सेंसर की बात करें, तो जियोमैग्नेटिक सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, ग्रेविटी सेंसर और जायरोस्कोप शामिल हैं। साथ ही फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन की बैटरी 4,300एमएएच की बैटरी है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह फोन 35 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है। फोन का डायमेंशन 159.1×73.4×7.9mm और भार 172 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved