नई दिल्ली। शानदार फीचर्स और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनी OPPO अब एक नई स्मार्टफोन सीरीज, OPPO Reno 8 Series मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है. इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स, OPPO Reno 8 और OPPO Reno 8 Pro शामिल हैं, जिन्हें आने वाले दिनों में लॉन्च किया जा रहा है. आइए इन स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट (Launch Date) और अनुमानित स्पेसिफिकेशन्स (Expected Specifications) के बारे में जानते हैं..
OPPO Reno 8 Series होने जा रही है लॉन्च (Launch)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OPPO की नई स्मार्टफोन सीरीज, OPPO Reno 8 Series 23 मई (23 May) को चीन (China) में लॉन्च की जा रही है. इस सीरीज के टॉप मॉडल,OPPO Reno 8 Series Pro को TENAA लिस्टिंग पर देखा गया है, जहां से इसके सभी फीचर्स के बारे में जानकारी हासिल की गई है. आइए देखते हैं कि इस स्मार्टफोन में कौनसे फीचर्स दिए जा रहे हैं.
OPPO Reno 8 Pro का प्रोसेसर (Processor)
OPPO Reno 8 Pro के बाकी फीचर्स
लिस्टिंग के हिसाब से OPPO Reno 8 Pro में आपको 6.7-इंच का एमोलेड (AMOLED) डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1080 x 2412 पिक्सल का फुल एचडी+ रेसोल्यूशन मिल सकता है. इस स्मार्टफोन में आपको 32MP का फ्रंट कैमरा और एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. रीयर कैमरा का मेन सेंसर 50MP का होगा और साथ में इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है. बैटरी की बात करें तो OPPO Reno 8 Pro 4500mAh की बैटरी और 80W के फास्ट चरग्निग सपोर्ट के साथ आ सकता है और ये एंड्रॉयड 12 (Android 12) ओएस पर काम कर सकता है.
आपको बता दें कि OPPO Reno 8 Series को लेकर आधिकारिक तौर पर, फीचर्स के लिहाज से कोई जानकारी नहीं आई है और फिलहाल इसकी कीमत को लेकर भी कोई खबर नहीं है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved