स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo अपनी नई Oppo Reno 7 सीरीज़ चीन में 25 नवंबर को लॉन्च होने वाली है। सीरीज़ का एक मॉडल Oppo Reno 7 SE अब ऑनलाइन लीक हो गया है। ओप्पो रेनो 7 एसई के फुल स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। यह मॉडल JD.com वेबसाइट पर रेंडर्स के साथ लिस्ट है, जिससे इसके डिज़ाइन की जानकारी भी मिलती है। ओप्पो रेनो 7 एसई फोन में होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन देखा जा सकता है, जबकि बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस सीरीज़ में शामिल बाकि फोन ppo Reno 7 Pro और Oppo Reno 7 होंगे।
91Mobiles ने सूत्रों का हवाला देते हुए Oppo Reno 7 SE स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सार्वजनिक की है। लीक के अनुसार, ओप्पो रेनो 7 एसई स्मार्टफोन Android 11 आधारित ColorOS 12 पर काम करेगा। फोन में 6.43 इंच का full-HD+ (1,080×2,408 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जो कि 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, DCI-P3 कवरेज, 1,200,000:1 कॉनट्रास्ट और 409ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है। साथ ही में फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलेगा।
इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ Mali-G68 MC4 जीपीयू मिलेगा। फोन में दो स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मिल सकती है, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी वर्चुअल रैम और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मौजूद हो सकती है। फोन में 5 जीबी की वर्चुअल रैम भी मिल सकती है।
फोन की बैटरी 4,390mAh की होगी, जिसके साथ 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फोन में ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल होगा। फोन का डायमेंशन 160.2×73.2×7.45mm और भार 171 ग्राम होगा।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ओप्पो रेनो 7 सीरीज़ चीन में 25 नवंबर को लॉन्च होगी, वहीं ओप्पो रेनो 7 एसई फोन 17 दिसंबर को दस्तक दे सकता है। फोन में ब्लू, ब्लैक और ग्लोड कलर ऑप्शन दस्तक दे सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved