नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Oppo Find X4 लॉन्च कर सकता है। आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से फिलहाल इस स्मार्टफोन को लेकर कोई जानकारी नहीं जारी की गई है लेकिन एक टिप्स्टर ने इस स्मार्टफोन की कीमत और फिसके कुछ फीचर्स की जानकारी लीक की है। जंबो स्टोरेज और धमाकेदार कैमरे वाला यह स्मार्टफोन और भी कई सारे फीचर्स से लैस है। आइए ओप्पो के इस स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।
Oppo Find X4 के फीचर्स हुए लीक
ओप्पो के इस स्मार्टफोन की डिटेल्स जाने-माने टिप्स्टर आर्सेनल ने ट्वीट करके बताई हैं। उनके हिसाब से यह स्मार्टफोन एक दमदार डिस्प्ले, अच्छे कैमरे और कमाल की स्टोरेज कपैसिटी के साथ लॉन्च हो सकता है। लेटेस्ट मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 SoC चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत का भी अंदाजा लगाया गया है।
जंबो स्टोरेज वाला है ये स्मार्टफोन
खबरों की मानें तो ओप्पो का यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है। इसके पहले वेरिएंट में आपको 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिल सकता है और दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 512GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। पहले वेरिएंट की कीमत 706 डॉलर (लगभग 53,531 रुपये) हो सकती है और दूसरा वेरिएंट आपको 863 डॉलर (करीब 65,430 रुपये) में मिल सकता है।
Oppo Find X4 के बाकी फीचर्स
टिप्स्टर के हिसाब से ओप्पो का यह स्मार्टफोन 6.78-इंच के QHD+ LTPO E4 एमोलेड डिस्प्ले, 1,440 x 3216 पिक्सल के रेसोल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। चार्जिंग की बात करें तो Oppo Find X4 5,000mAh की बैटरी, 80W के फास्ट-वायर्ड चार्जिंग और 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आ सकता है। इसमें आपको एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें पहले दो सेन्सर्स 50MP के हो सकते हैं और तीसरा सेन्सर 13MP का हो सकता है। खबरों की मानें तो इसमें आपको 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिल सकता है।
उम्मीद की जा रही है कि ओप्पो जल्द ही इस स्मार्टफोन के फीचर्स और लॉन्च डेट को लेकर कुछ जानकारी जारी करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved