• img-fluid

    Oppo भारत में जल्‍द लेकर आ रही ये नया फोन, जानें फीचर्स व कीमत

  • September 20, 2021

    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo भारत में अपनी F सीरीज तहत एक लेटेस्‍ट स्मार्टफोन लॉन्‍च करनें की तैयारी में है। ग्राहकों के लिए जल्द Oppo F19s को उतारा जाएगा, याद दिला दें कि इससे पहले इस सीरीज में Oppo F19 के अलावा Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ 5G को उतारा गया था। फिलहाल Oppo F19s की लॉन्च तारीख से पर्दा उठना अभा बाकी है लेकिन उम्मीद है कि सितंबर के अंत या अक्टूबर (October) के शुरुआत में इस हैंडसेट को उतारा जा सकता है।

    हाल ही में एक टिप्स्टर ने फोन की कीमत लीक कर दी है, इसके अलावा फोन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की गई हैं जिससे डिजाइन की झलक मिलती है। टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे द्वारा शेयर की गई तस्वीर को देखने से पता चलता है कि Oppo F19s के दो कलर वेरिएंट हैं, ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग गोल्ड।

    तस्वीर को देखने से इस बात का भी पता चलता है कि बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर है।


    Oppo F19s फोन की कीमत (लीक)
    टिप्स्टर द्वारा किए ट्वीट के अनुसार, इस Oppo Mobile फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19 हजार या 20 हजार के आसपास हो सकती है।

    Oppo F19s स्‍मार्टफोन फीचर्स (लीक)
    मायस्मार्टप्राइस ने फोन के फीचर्स लीक किए हैं, पता चला है कि फोन में 6.43 इंच फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP Sony IMX471 का कैमरा सेंसर हो सकता है।

    33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। फोन Android 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर काम करेगा, इसके अलावा फोन में 6 जीबी रैम के साथ 5 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिल सकता है।

    Share:

    CAIT का आग्रह-अमेजन और फ्लिपकार्ट के खिलाफ CCI जांच फास्ट ट्रैक से कराई जाए

    Mon Sep 20 , 2021
    नई दिल्ली। अमेजन और फ्लिपकार्ट (Amazon and Flipkart) के खिलाफ भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की जांच (Competition Commission of India (CCI) investigation) को फास्ट ट्रैक मोड में करने का आग्रह कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) (Confederation of All India Traders (CAIT)) ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल *Union Commerce and Industry Minister […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved