img-fluid

Oppo भारत में जल्‍द लेकर आ रही अपनी स्‍मार्ट टीवी, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

November 26, 2021

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo भारत में जल्द ही अपने टीवी लॉन्च कर सकती है। बता दें, ओप्पो कंपनी अपनी Oppo K9 स्मार्ट टीवी सीरीज़ चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है, जिसमें चार स्क्रीन साइज़ मिलते हैं। हालांकि, कंपनी ने पहले मई महीने में 65 इंच, 55 इंच और 43 इंच के टीवी को चीनी मार्केट में लॉन्च किया था, जिसके बाद सितंबर में कंपनी ने इस सीरीज़ के तहत 75 इंच वेरिएंट भी लॉन्च कर दिया।

91Mobiles की रिपोर्ट के अनुसार, Oppo कंपनी अपनी Oppo K9 स्मार्ट टीवी सीरीज़ को चीन के बाद भारत में अब अगले साल लेकर आने की प्लानिंग कर रही है। यह लॉन्चिंग साल 2022 की पहली तिमाही में की जा सकती है।

जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इस साल मई महीने में अपनी Oppo K9 स्मार्ट टीवी सीरीज़ को चीन में लॉन्च किया था, जिसके तहत तीन स्क्रीन साइज़ को पेश किया गया था वो थे 65 इंच, 55 इंच और 43 इंच। हालांकि, सितंबर महीने में कंपनी ने 75 इंच वेरिएंट को भी चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया था।



Oppo Smart TV K9 series फीचर्स
Oppo Smart TV K9 सीरीज के 65 इंच, 55 इंच और 75 इंच के टीवी में 4K (3,840×2,160 पिक्सल) डिस्पले है जो कि 60Hz के रिफ्रेश रेट, 93 प्रतिशत DCI-P3, और 300 nits की ब्राइटनेस के साथ आती है। जबकि 43 इंच के टीवी में फुल एचडी (1,920×1,080 पिक्सल) डिस्पले है जो कि 60Hz के रिफ्रेश रेट और 230 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। Oppo Smart TV K9 65 व 75 इंच वेरिएंट 60Hz MEMC डायनेमिक कम्पेन्सेशन को भी सपोर्ट करता है जबकि दो अन्य मॉडल्स में यह फीचर नहीं दी गई है। सभी टीवी में HDR10, HDR10+, और HLG सपोर्ट भी है।

ऑडियो के मामले में Oppo Smart TV K9 65 इंच, 55 इंच और 75 इंच मॉडल में दो 15W के स्पीकर दिए गए हैं जो कुल मिलाकर 30W की आउटपुट देते हैं और Dolby Audio को सपोर्ट करते हैं। वहीं 43 इंच मॉडल में भी Dolby Audio का सपोर्ट है मगर इसमें 10W को दो स्पीकर दिए गए हैं। कुल मिलाकर दोनों स्पीकर 20W की आउटपुट देते हैं।

भीतरी फीचर्स की बात करें सभी टीवी में क्वाडकोर MediaTek MT9652 SoC चिपसेट और G52 MC1 GPU दिया गया है। सभी टीवी में 2 जीबी रैम दी गई है। 75 इंच में 32 जीबी, 65 इंच 55 इंच के टीवी में 16 जीबी की ऑनबोर्ड स्टोरेज है जबकि 43 इंच के टीवी में 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। Oppo Smart TV K9 सीरीज के टीवी ColorOS TV2.0 पर ऑपरेट करते हैं और रिमोट में वॉइस असिस्टेंस का फीचर भी है। बड़े टीवी मॉडल में far-field स्पीड टेक्नोलॉजी भी है। मगर 43 इंच के टीवी में यह फीचर नहीं दी गई है।

कनेक्टिविटी के लिए Oppo Smart TV K9 सीरीज में ड्यूल बैंड वाइ-फाई, Bluetooth v5, तीन HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट, DTMB पोर्ट, और Ethernet पोर्ट भी है। 65 इंच के मॉडल में HDMI 2.1 पोर्ट्स में एक पोर्ट के अंदर eARC का सपोर्ट भी दिया गया है। वहीं बाकी दो मॉडल्स में HDMI 2.0 पोर्ट्स तो हैं मगर eARC सपोर्ट नहीं दिया गया है।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Fri Nov 26 , 2021
26 नवंबर 2021 1. कभी रहूं तेरे पीछे, कभी चलू तेरे आगे। मुझको कभी न पकड़ सके, तू चाहे जितना भागे। फिर भी हर पल साथ तेरे, फिर भले हाथ में हाथ न हो, अंधियारे से डरती हूं, बस उजियाले में मन लागे। उत्तर. परछाई  2. वाणी में गुण बहुत हैं, पर मुझसे अच्छा कौन? […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved