नई दिल्ली। ओप्पो आजकल अपनी K सीरीज के नए स्मार्टफोन Oppo K10 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन को कंपनी तक लॉन्च करेगी इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इसी बीच टिपस्टर योगेश ब्रार ने इस अपकमिंग फोन के बारे में अहम जानकारी दी है। ब्रार के मुताबिक ओप्पो K10 प्रो वनप्लस के किसी डिवाइस के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकता है।
टिपस्टर योगेश ब्रार के अनुसार कंपनी इस फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.62 इंच का डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले सेंटर पंच-होल डिजाइन और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है। ओप्पो इस फोन को दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 12जीबी+256जीबी में लॉन्च कर सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपडड्रैगन 888 चिपसेट मिलने की संभावना है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे सकती है। इसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा, एक 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। हाल में ओप्पो K10 प्रो को TENAA सर्टिफिकेशन पर देखा गया था। इस लिस्टिंग में फोन SD888 चिपसेट के साथ लिस्टेड था। कंपनी की इस सीरीज का वनीला वेरिएंट यानी K10 डाइमेंसिटी 8000 चिपसेट के साथ लैस है। दोनों हैंडसेट्स को कंपनी चीन में इसी महीने लॉन्च कर सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved