नई दिल्ली। लंबे समय से खबरें आ रही थी की टेक कंपनी Oppo मार्केट में अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज पेश करने वाला है। अब कंपनी ने यूजर्स का इंतजार खत्म करते हुए अपने फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन Oppo Find N2 और Find N2 Flip को लॉन्च कर दिया है। इन फोन्स को फिलहाल घरेलू मार्केट (domestic market) में पेश किया गया है। दोनों स्मार्टफोन्स में 120 हर्ट्ज डिस्प्ले और हेजल ब्लेड ब्रांडेड कैमरा सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। ओप्पो फाइंड एन2 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर से लैस किया गया है। ओप्पो फाइंड एन2 में 4,520 एमएएच की बैटरी और 67 वाट सुपरबूक चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। चलिए जानते हैं इन फोल्डेबल फोन्स (foldable phones) की अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में…
Oppo Find N2 और Find N2 Flip की कीमत
ओप्पो फाइंड एन2 को क्लाउड व्हाइट, पाइन ग्रीन और प्लेन ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज को 7,999 चीनी युआन करीब 95,000 रुपये और 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज को 8,999 चीनी युआन करीब 1,06,800 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है।
वहीं ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप को एलिगेंट ब्लड, फ्लो गोल्ड और Muzi कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,999 चीनी युआन करीब 71,000 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 6,399 चीनी युआन करीब 76,800 रुपये रखी गई है। वहीं फोन के 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 चीनी युआन करीब 83,000 रुपये रखी गई है।
Oppo Find N2 स्मार्टफोन की खासियतें
ओप्पो फाइंड एन2 में 7.6 इंच की एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले मिलती है, जो 1,792 x 1,920 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले के साथ 240 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट और 1550 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले के साथ अल्ट्रा थिन ग्लास (UTG) का प्रोटेक्शन दिया गया है। ओप्पो के इस फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन के साथ 5.54 की एचडी प्लस सेकेंडरी डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है, जो कि एमोलेड है। सेकेंडरी डिस्प्ले के साथ भी 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। इसके साथ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7 का प्रोटेक्शन है।
फोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर और 16 जीबी तक की LPDDR5 रैम के साथ 512 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का सेकेंडरी वाइड-एंगल सेंसर और तीसरा 49 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला टेलीफोटो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। ओप्पो फाइंड एन2 के साथ 4,520 एमएएच की बैटरी और 67 वाट सुपरबूक चार्जिंग सपोर्ट है।
Oppo Find N2 Flip की स्पेसिफिकेशन और कैमरा
ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप में 6.8 इंच की एमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले मिलती है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। फोन के साथ 2.26 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले भी है, जो कि OLED है और इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज का है। फोन के साथ मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर और 16 जीबी तक की LPDDR5 रैम के साथ 512 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट है।
फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर मिलता है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप के साथ 4,300mAh की बैटरी पैक की गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved