कोरोना काल में टेक्नोलॉजी कंपनियों को खासा नुकसान हुआ है, जिसे पूरा करने को कंपनियां एड़ी से चोटी का जोर लगा रही हैं। कंपनियों का मकसद नुकसान की भरपाई कर आर्थिक बजट को पटरी पर लाना है। ओप्पो का शानदार स्मार्टफोन Oppo F17 Pro की कीमत में कमी हो गई है ।
Oppo F17 Pro कीमत
कंपनी ने इसकी कीमत में 1500 रुपये की कटौती कर दी है। परमानेंट प्राइस कट के बाद इस फोन की कीमत 21,490 रुपये हो गई है। घटी हुई कीमत के साथ यह फोन ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है। इस फोन को इन दोनों वेबसाइट्स से एक्सचेंज, बैंक ऑफर और आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है।
Oppo F17 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.43 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो P95 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप 256 तक बढ़ा भी सकते हैं।
यह फोन ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड ColorOS 7.2 पर काम करता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल और दो 2 मेगापिक्सल के मोनोक्रोम सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,015mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 30 वॉट VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए सारे स्टैंडर्ट ऑप्शन दिए गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved