Oppo Enco X TWS इयरबड्स को भारत में सोमवार को जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। Oppo Enco X TWS इयरबड्स में AirPods Pro डिजाइन के साथ सिलिकॉन इयर टिप्स का इस्तेमाल किया गया है। इयरफोन में चार्जिंग केस के साथ USB टाइस-सी वायर्ड और Qi वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। Oppo Enco X TWS इयरबड्स के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट मिलेगा। Oppo Enco X TWS इयरबड्स 25 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ आएगा।
oppo Enco X इयरबड्स फीचर्स:
OPPO Enco X TWS इयरबड्स में 11mm डायनमिक ड्राइवर और हर एक इयरपीस में 6mm बैलेंस्ड मेंबरेन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन फीचर का सपोर्ट मिलेगा, जो ड्यूल माइक्रोफोन सिस्टम के साथ ANC फंक्शनैलिटी के साथ आएगा। इस इयरफोन में कुल तीन माइक्रोपोन का सपोर्ट मिलेगा। इमसे से हर एक इयरपीस न्वाइस रिडक्शन और वॉयर कैप्चर फीचर के साथ आएगा।
कीमत और उपलब्धता
Oppo Enco X TWS इयरबड्स को भारत में 9,990 रुपये में पेश किया गया है। यह दो कलर ऑप्शन व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा। इनकी बिक्री भारत में 22 जनवरी से शुरू होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved