• img-fluid

    24 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ OPPO Enco Buds, जानें कीमत

  • September 08, 2021

    लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार टेक कंपनी OPPO इंडिया ने भारत में अपने लेटेस्‍ट और किफायती ईयरबड्स OPPO Enco Buds को लॉन्च कर दिया है। OPPO Enco Buds के साथ 24 घंटे की बैटरी बैकअप का दावा किया गया है। इसमें AAC कोडेक और न्वाइज कैंसिलेशन जैसे फीचर्स भी हैं। OPPO Enco Buds उनके लिए परफेक्ट है जो पहली बार वायरलेस ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं।

    OPPO Enco Buds की कीमत
    OPPO Enco Buds की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है, हालांकि फ्लिपकार्ट से इसे लॉन्चिंग ऑफर के तहत 14 सितंबर से 1,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह ऑफर 16 सितंबर तक रहेगा।
     



    OPPO Enco Buds इयरबड्स खासियत
    ओप्पो ने OPPO Enco Buds को लेकर क्रिस्टल क्लियर, कंसर्ट ऑडियो का वादा  किया है। चार्जिंग केस के साथ OPPO Enco Buds के साथ 24 घंटे का बैकअप मिलेगा। वहीं प्रत्येक ईयरबड्स को लेकर 6 घंटे के बैकअप का दावा है। इसकी चार्जिंग केस में 400mAh की बैटरी है, जबकि प्रत्येक ईयरबड्स में 40mAh की बैटरी है।

    OPPO Enco Buds के साथ न्वाइज रिडक्शन फीचर भी है जो कि बेहतर कॉलिंग एक्सपेरियंस के लिए है। गेमिंग के लिए इसके साथ लो लैटेसी मोड भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2 मिलेगा। OPPO Enco Buds 8एमएम के डायनेमिक ड्राइवर के साथ आता है। 

    इसके साथ AAC कोडेक भी है। ईयरबड्स को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग मिली है। यह ईयरबड्स ओपन अप ऑटो कनेक्शन फीचर के साथ आता है। इसे Hey Melody एप से भी कनेक्ट किया जा सकता है।

    Share:

    अवैध संबंध के शक में एक महिला ने दूसरी महिला को उसके दो मासूमों के साथ कुंए में फेंका

    Wed Sep 8 , 2021
    बैतूल। अवैध संबंधों (illicit relations) के शक में एक महिला ने दूसरी महिला को उसके दो बच्चे सहित बिना मुंडेर के कुंए में फेंक दिया। इस घटना में जहां दोनों बच्चों की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत (death by drowning) हो गई वहीं महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved