इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी OPPO ने अपने नए OPPO Enco Buds ईयरबड्स की भारत में लॉन्चिंग का खुलासा कर दिया है। कंपनी अपने नये इयरबड्स OPPO Enco Buds को 8 सितंबर को भारत में पेश करेगी । ओप्पो इंडिया की ओर से भी इसका आधिकारिक एलान कर दिया गया है। OPPO Enco Buds की बैटरी को लेकर 24 घंटे के बैकअप का दावा किया जा रहा है।
ओप्पो ने OPPO Enco Buds को लेकर क्रिस्टल क्लियर, कंसर्ट ऑडियो का वादा किया है। चार्जिंग केस के साथ OPPO Enco Buds के साथ 24 घंटे का बैकअप मिलेगा। वहीं प्रत्येक ईयरबड्स को लेकर 6 घंटे के बैकअप का दावा है।
The best in class wireless earbuds, coming soon to make your day, every day. #BestInClassEarbuds #OPPOEncoBuds pic.twitter.com/oZ5FHC0USM
— OPPO India (@OPPOIndia) September 6, 2021
OPPO Enco Buds के साथ न्वाइज रिडक्शन फीचर भी मिलेगा जो कि बेहतर कॉलिंग एक्सपेरियंस के होगा। ओप्पो के इस ईयरबड्स की कीमत के बारे में आठ सितंबर को ही जानकारी मिलेगी। गेमिंग के लिए इसके साथ लो लैटेसी मोड भी मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved