नई दिल्ली। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने अपना नया OPPO A95 4G फोन आधिकारिक तौर पर मलेशिया में लॉन्च किया गया है। नया A95 एक 4G फोन है और यह पहले लॉन्च किए गए A95 5G से अलग है। फोन के डिजाइन को खूब पसंद किया जा रहा है। इस फोन को ग्लो डिजाइन में पेश किया गया है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAH की बैटरी है। आइए जानते हैं OPPO A95 4G की कीमत और धमाकेदार फीचर्स…
OPPO A95 4G फोन कीमत
A95 4G वर्तमान में OPPO की आधिकारिक वेबसाइट पर और मलेशिया में रिटेल पार्टनर्स के माध्यम से 264 डॉलर (लगभग 19 हजार रुपये) में उपलब्ध है। यह डिवाइस ग्लोइंग स्टाररी ब्लैक और ग्लोइंग रेनबो सिल्वर में उपलब्ध है।
OPPO A95 4G स्मार्टफोन फीचर्स
A95 4G का डिज़ाइन 5G वर्जन जैसा ही है लेकिन फीचर्स अलग हैं। डिवाइस में 6.43-इंच का AMOLED डिस्प्ले फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ और 60Hz रिफ्रेश रेट के लिए सपोर्ट करता है। डिवाइस क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है जबकि इसमें 128GB स्टोरेज ऑनबोर्ड है।
OPPO A95 4G कैमरा
डिवाइस में एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो काफी शानदार है। डिस्प्ले के ऊपर पंच-होल कटआउट पर स्थित 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। पीछे के पहलू पर, एक ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें एक 48-मेगापिक्सेल मुख्य शूटर है जिसमें 2-मेगापिक्सेल मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सेल गहराई सेंसर है।
OPPO A95 4G बैटरी
OPPO A95 एंड्रॉइड 11-आधारित ColorOS 11.1 पर चलता है और हुड के नीचे 5,000mAh की बैटरी को क्रैम करता है जो लंबे समय तक उपयोग सुनिश्चित करेगा। यहां तक कि अगर आपकी बैटरी खत्म हो जाती है, तो भी डिवाइस में 33W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved