img-fluid

Oppo A93s 5G फोन गुपचुप तरीके से लॉन्‍च, 48 MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

July 25, 2021


स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने चीन में बिना कोई लॉन्च इवेंट आयोजित किए Oppo A93s 5G स्मार्टफोन चुपचाप लॉन्च कर दिया है। Oppo A93s 5G स्मार्टफोन को किफायती दाम में पेश किया गया है और इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में फुलएचडी+ डिस्प्ले और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसी खासियतें भी दी गई हैं। जानें फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी।

Oppo A93s 5G: कीमत व उपलब्धता
ओप्पो के इस फोन को चीन में 1,999 चीनी युआन (करीब 23,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह फोन पीच सोडा, समर नाइट गैलेक्सी और अर्ली समर कलर में लॉन्च किया गया है। डिवाइस की बिक्री चीन में 30 जुलाई से शुरू होगी। अभी चीन के बाहर दूसरे बाजारों में हैंडसेट की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Oppo A93s 5G स्‍मर्टफोन फीचर्स
Oppo A93s 5G स्मार्टफोन में पिछले साल लॉन्च हुए ओप्पो ए93 5G की झलक देखने को मिलती है। इस फोन में 6.5 इंच फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। ओप्पो ए93एस 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।



कैमरे की बात करें तो ओप्पो ए93एस में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Oppo A93s 5G को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 18वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैवी गेम खेलने के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए फाइव-फोल्ड थ्री-डाइमेंशनल हीट डिसिपैशन सिस्टम दिया गया है। स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है और इसमें फेस अनलॉक फीचर भी है। फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड कलरओएस 11.1 के साथ आता है।

 

Share:

भारत में इथेनॉल का सबसे बड़ा उत्पादक बना उत्तर प्रदेश

Sun Jul 25 , 2021
लखनऊ। देश में इथेनॉल (Ethanol) के सबसे बड़े उत्पादक (Largest producer) के रूप में उत्तर प्रदेश (UP) का नाम पहले नंबर (No. 1) पर आया है। राज्य भर में स्थापित 54 डिस्टिलरी (54 Distillery) द्वारा कुल 58 करोड़ लीटर इथेनॉल (58 crore liters of ethanol) का उत्पादन (Production) किया गया है। सरकार के प्रवक्ता के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved