• img-fluid

    Oppo A74 और Oppo A74 5G स्‍मार्टफोन कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लांच, जानें कीमत

  • April 06, 2021

    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Oppo ने अपने लेटेस्‍ट व दमदार Oppo A74 और Oppo A74 5G स्मार्टफोन्स को कुछ क्षेत्रों में लॉन्च कर दिया गया है। Oppo A74 फोन का 4जी वेरिएंट कंपनी की Cambodia वेबसाइट पर लिस्ट है, जबकि 5जी वेरिएंट थाईलैंड के कुछ ई-रिटेलर्स वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। Oppo A74 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है, जबकि 5जी वेरिएंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है। 4जी वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि 5जी वेरिएंट में आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

    Oppo A74 और Oppo A74 5G कीमत व उपलब्‍धता
    Oppo A74 4G स्मार्टफोन को आधिकारिक Oppo Cambodia वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, लेकिन फिलहाल इसकी कीमत सार्वजनिक नहीं की गई है। हालांकि, फिलिपींस के Shopee लिस्टिंग में यह फोन PHP 11,999 (लगभग 18,000 रुपये) के साथ लिस्ट है, जो कि फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है, जिसमें आपको मिड-नाइट ब्लू और प्रिज़्म ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेगा। वहीं, वेबसाइट के माध्यम से फोन की शिपिंग 7 दिन के अंदर शुरू कर दी जाएगी।

    Oppo A74 5G फोन थाईलैंड में Shopee और Lazada वेबसाइट पर लिस्ट है, जहां इसकी कीमत THB 8,999 (लगभग 21,000 रुपये) है। फोन में खरीद के लिए दो कलर ऑप्शन मिलेंगे, वो है फ्लूइड ब्लैक और स्पेस सिल्वर। आपको बता दें, ऊपर बताई गई कीमत 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की है। ओप्पो ए74 5जी फोन खरीद के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।

    फिलहाल, कंपनी ने ओप्पो ए74 की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।



    Oppo A74 और Oppo A74 5G स्‍मार्टफोन खास फीचर्स
    डुअल-सिम (नैनो)डुअल-सिम (नैनो) Oppo A74 फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर चलता है और इसमें 6.43-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 92 प्रतिशत डीसीआई-पी3 और 100 प्रतिशत sRGB कवरेज, 409पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और 800 निट्स पीक ब्राइटनेस मौजूद है। ओप्पो ए74 5जी फोन में थोड़ा बड़ा 6.5-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद है। 4जी वेरिएंट स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है, वहीं 5जी मॉडल स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6 जीबी LPDDR4X रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है, जिसके साथ माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी मौजूद है।

    फोटोग्राफी के लिए 4जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें एफ/1.7 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं, 5जी फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके साथ आपको एक 8 मेगापिक्सल का अतिरिक्त कैमरा मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

    कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो इनमें डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। ऑनबोर्ड सेंसर में जियोमैग्नेटिक सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, ग्रेविटी सेंसर, जायरोस्कोप और पेडोमीटर शामिल हैं। दोनों ही Oppo A74 फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, हालांकि 4जी वेरिएंट 33 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आता है और 5जी वेरिएंट 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। 4जी फोन का डायमेंशन 160.3×73.8×7.95mm और भार 175 ग्राम है, वहीं 5जी वेरिएंट का डायमेंशन 162.9×74.7×8.4mm है।

    Share:

    शनिवार-रविवार को हो सकता है लॉकडाउन! मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने दिए संकेत

    Tue Apr 6 , 2021
    •अंतिम निर्णय शीघ्र भोपाल। मध्यप्रदेश (Chief Minister) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मप्र में बढ़ते कोरोना (Corona) के प्रकरणों को देखते हुए कुछ शहरों में शनिवार (Saturday) और रविवार (Sunday) को लॉकडाउन (Lockdown) के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आग्रह के तहत भोपाल के मिंटो हॉल में 24 घंटे के लिए बैठे हैं। मुख्यमंत्री ने मिंटो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved