• img-fluid

    Oppo A74 5G स्‍मार्टफोन इसी महीने होगा लांच, फीचर्स होंगे आकर्षक

  • April 06, 2021

    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Oppo अपने लेटेस्‍ट व दमदार को Oppo A74 5G स्मार्टफोन को लांच कर सकती है क्‍योंकि यह स्‍मार्टफोन ऑस्ट्रेलियन रिटेलर वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है, जहां से फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन, लॉन्च तारीख और तस्वीरें लॉन्च से पहले लीक हो गई हैं। माना जा रहा है कि यह फोन 4जी और 5जी दोनों वेरिएंट में दस्तक देगा और 4जी वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन पहले भी लीक हो चुके हैं। Oppo A74 5G फोन वेबसाइट पर ब्लैक वेरिएंट व 128 जीबी स्टोरेज के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस होगा, वहीं पुरानी लीक में भी यही जानकारी सामने आई थी।

    Oppo A74 5G स्‍मार्टफोन संभावित कीमत (expected price )
    Oppo A74 5G फोन ऑस्ट्रेलियन रिटेलर वेबसाइट JB Hi-Fi पर लिस्ट हुआ है, जहां फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लिस्ट है। इसके अलावा फोन का फ्लुइड ब्लैक और स्पेस सिल्वर कलर ऑप्शन AUD 444 (लगभग 24,800 रुपये) के साथ वेबसाइट पर लिस्ट है। फोन की प्री-बुकिंग लॉन्च के साथ शुरू होगी, जो कि 13 अप्रैल है। हालांकि, यह ध्यान में रखना जरूरी है कि फोन की आधिकारिक कीमत व लॉन्च तारीख की घोषणा Oppo द्वारा अब-तक नहीं की गई है।



    Oppo A74 5G स्‍मार्टफोन संभावित फीचर्स (expected Features)
    लिस्टिंग के अनुसार, डुअल-सिम (नैनो) Oppo A74 5G फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 पर चलेगा और इसमें 6.5-इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा, जो कि 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से लैस होगा। Oppo A74 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जुड़ा होगा। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल होगा। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

    कैमरा फीचर्स
    फोटोग्राफी करने के लिए फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर मौजूद होंगे। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा, जो कि स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में होल-पंच कटआउट के साथ स्थित होगा।

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Tue Apr 6 , 2021
    6 अप्रैल 2021 1. उलटा करो नदी की धारा, सीधा रखो तो देवी। पीताम्बर के साथ रहूं मैं, नाम बताओ बेबी। उत्तर. राधा 2. वैसे मैं हूं बेचारा, पर उलटा कर दो तो पालें। दीन दुखी हूं, दो अक्षर का, बतला दो तो जानूं। उत्तर. दीन 3. अन्त कटे तो मानव हूं, प्रथम कटे ‘नम’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved