• img-fluid

    Oppo A74 5G स्‍मार्टफोन 20 अप्रैल को भारत मे होगा लांच, जानें क्‍या होगा खास

  • April 17, 2021

    लंबे समय से Oppo का नया Oppo A74 5G स्‍मार्टफोन लांचिग को लेकर चर्चा में बना हुआ है । अब Oppo A74 5G स्मार्टफोन को भारत में 20 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी जानकारी Amazon लिस्टिंग के जरिए सामने आई है। Oppo A74 5G फोन का भारतीय वेरिएंट को लेकर अटकले लगाई जा रही हैं कि यह मॉडल कम्बोडिया और थाईलैंड में इस महीने की शुरुाआत में लॉन्च हुए मॉडल से थोड़ा अलग होगा। ओप्पो ए74 5जी फोन के अलावा, कंपनी Oppo A54 स्मार्टफोन को भी भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है, यह लॉन्चिंग 19 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। Flipkart ने ओप्पो ए54 फोन के लिए एक माइक्रोसाइट क्रिएट की है, जिसके माध्यम से लॉन्च का खुलासा हुआ है।

    Oppo A74 5G India launch details
    Oppo A74 5G स्मार्टफोन के लिए Amazon पर लिस्टिंग बनाई गई है, जिसका एक्सेस मोबाइल ऐप के जरिए उपलब्ध है। लिस्टिंग में फोन की तस्वीर मौजूद है, जिसमें फोन का फ्रंट देख सकते हैं। इसके अलावा, इस तस्वीर में जानकारी दी गई है कि यह फोन 20 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।



    Oppo A74 5G फोन संभावित कीमत (expected price )
    Oppo A74 5G स्मार्टफोन को Cambodia और Thailand में इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। जहां इसकी कीमत THB 8,999 (लगभग 21,000 रुपये) थी। यह कीमत 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की है। हालांकि, ओप्पो ए74 5जी का भारतीय वेरिएंट थाईलैंड व कम्बोडिया की मार्केट में लॉन्च हुए मॉडल से अलग हो सकता है। इसके अलावा, अभिषेक यादव टिप्सटर के अनुसार फोन की कीमत 20,000 रुपये कम होगी। फोन में खरीद के लिए दो कलर ऑप्शन मिल सकते हैं, वो है फ्लूइड ब्लैक और फैंटास्टिक पर्पल।

    Oppo A74 5G संभावित फीचर्स (expected)
    Oppo A74 5G फोन में मौजूद फोन की तुलना में कई समनताएं होंगी। हालांकि, टिप्सटर अभिषेक यादव के अनुसार यदि अंतर की बात करें तो आगामी फोन में 90 हर्ट्ज़ फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा। जो कि मौजूदा ओप्पो ए74 5जी फोन में मौजूद फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले से अलग है, जिसका साइज़ 6.5 इंच है और रिजॉल्यूशन (1,080×2,400 पिक्सल) है। इसके अलावा फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 5जी प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज दी जाएगी।

    कैमरा खासियत
    बात करें कैमरा की तो फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल तीसरा सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। वहीं, मार्केट में मौजूद मॉडल की बात करें, तो इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसके साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

    Share:

    दिल्ली से भोपाल आ रहा ऑक्सीजन से भरा टैंकर पलटा

    Sat Apr 17 , 2021
      सीहोर। दिल्ली (Delhi) से भोपाल आ रहा ऑक्सीजन (Oxygen) से भरा टैंकर आज सुबह मध्य प्रदेश के श्यामपुर – परवलिया सड़क के बीच संतुलन बिगडऩे से पलट गया। ऑक्सीजन टैंकर के पलटने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved