ओप्पो ने अपने नए 5जी स्मार्टफोन Oppo A55 5G को चीन में लॉन्च कर दिया है। Oppo A55 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है। Oppo A55 5G में वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ 6 जीबी रैम और 5000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। Oppo A55 5G में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
Oppo A55 5G की कीमत
Oppo A55 5G एक ही वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,599 चीनी युआन यानी करीब 18,000 रुपये है। फोन को ब्रिस्क ब्लू और रिदम ब्लैक कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री JD.com से हो रही है।
Oppo A55 5G की स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11 मिलेगा। फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। डिस्प्ले का पैनल एलसीडी है और स्टाइल वॉटरड्रॉप नॉच है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz और ब्राइटनेस 480 निट्स है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Oppo A55 5G का कैमरा
कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ स्लो मोशन, टाइम लैप्स, सुपर टेक्स्ट, अल्ट्रा क्लियर जैसे फीचर्स हैं।
Oppo A55 5G की बैटरी
Oppo A55 5G में 5000mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm का ऑडियो जैकस Wi-Fi 5, ब्लूटूथ v5.1 और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड यानी पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved