img-fluid

Oppo A54 स्‍मार्टफोन भारत में 19 अप्रैल को होगा लांच, जानें क्‍या होंगे फीचर्स

April 18, 2021

लंबे समय से Oppo का नया Oppo A54 स्‍मार्टफोन लांचिग को लेकर चर्चा में बना हुआ है । Oppo A54 स्मार्टफोन को भी भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है । Flipkart पर क्रिएट की गई माइक्रो साइट के मुताबिक Oppo A54 फोन 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। Flipkart ने Oppo A54 फोन के लिए एक माइक्रोसाइट क्रिएट की है, जिसके माध्यम से लॉन्च का खुलासा हुआ है।

Oppo A54 स्‍मार्टफोन लांचिग तारीख
Flipkart पर क्रिएट की गई माइक्रो साइट के मुताबिक Oppo A54 फोन 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद होगी और इसका डिस्प्ले डिज़ाइन होल-पंच के साथ आएगा।


Oppo A54 भारत में कीमत (expected price)
Oppo A54 फोन की भारतीय कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है। हालांकि, यह फोन इंडोनेशिया में पिछले महीने लॉन्च किया जा चुका है, जहां इसकी कीमत IDR 2,695,000 (लगभग 13,800 रुपये) है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। माना जा रहा है कि भारतीय वेरिएंट की कीमत भी इसके आसपास ही होगी।

Oppo A54 स्‍मार्टफोन फीचर्स
Oppo A54 फोन के विपरित Oppo A54 फोन के स्पेसिफिकेशन इंडोनेशिया वेरिएंट के समान ही हो सकते हैं। इसमें 6.51-इंच का फुल-एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले पैनल मिलता है, जो कि 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 89.2 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 269पीपीआई पिक्सल डेंसिटी से लैस है। Oppo A54 में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4GB LPDDR4x रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जुड़ा है।

फोटोग्राफी करने के लिए फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा बोकेह कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो कि स्क्रीन के टॉप-लेफ्ट कॉर्नर में होल-पंच कटआउट के साथ स्थित है।

कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ आपको 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इसमें ऑप्टिमाइज़ ओवरनाइट चार्जिंग फीचर दिया है, जो कि सोने के बाद फोन को ओवरचार्ज होने से रोकता है। फोन का डायमेंशन 163.6×75.7×8.4mm और भार 192 ग्राम है। यह फोन वाटर रसिस्टेंस के लिए IPX4 रेटेड है।

Share:

शख्स ने ऑनलाइन मंगवाए सेब, कंपनी ने भेजा iPhone; जानिए कैसे हुआ चमत्कार

Sun Apr 18 , 2021
नई दिल्ली। यह दुनिया अजब-गजब वाकयों से भरी पड़ी है। कई बार हमारे साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जिस पर हम खुद ही यकीन नहीं कर पाते हैं तो भला दुनिया कैसे करेगी। अब तक आपने ऐसे कई मामले सुने होंगे, जिनमें ऑनलाइन (Online Shopping) महंगा फोन ऑर्डर करने पर लोगों को पैकेट में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved