• img-fluid

    Oppo A15s पावरफुल स्‍मार्टफोन 5000 mAh बैटरी के साथ भारत में लांच

  • December 17, 2020

    आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर मोबाईल फोन लांच कर रही है। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपने दमदार स्मार्टफोन Oppo A15 का अपग्रेडेड वर्जन Oppo A15s स्‍मार्टफोन को शानदार व दमदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स के साथ है। Dynamic black, Fancy white और Rainbow silver जैसे कलर में लॉन्च ओप्पो के इस बजट मोबाइल को एक मात्र 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन की बिक्री 21 दिसंबर से ओप्पो के रिटेल स्टोर और Amazon पर शुरू होगी।

    शानदार लॉन्च ऑफर्स
    ओप्पो का नया मोबाइल Oppo A15s खरीदने वालों के लिए अच्छी बात ये है कि इस फोन के साथ कई लॉन्च ऑफर्स की भी घोषणा गी गई है, जिसमें उन्हें ICICI Bank, Bank of Baroda, Federal bank और Zest Money से खरीद पर 5 पर्सेंट का कैशबैक मिल जाता है। साथ ही 6 महीने तक के नो कॉस्ट ईएमआई और Bajaj Finserv, HDB Financial, IDFC First Bank, Home Credit, HDFC Consumer loan और ICICI बैंक के साथ जीरो डाउन पेमेंट जैसे फाइनैंश स्कीम का भी लाभ मिल जाता है।

    Oppo A15s स्‍मार्टफोन की कीमत
    बात करें इस दमदार स्‍मार्टफान की कीमत की तो कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन को Oppo A15s को 11,490 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया है ।
    ऐमजॉन (Amazon) से ओप्पो ए15एस खरीदने पर ग्राहकों को HDFC डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर 10 पर्सेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाता है। ओप्पो के इस फोन के ग्राहक 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक ऊपर लिखे ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।

    Oppo A15s की स्पेसिफिकेशंस
    Oppo A15s एक बढ़िया स्मार्टफोन है। इसका वजन 186 grams है और इसकी मोटाई 8.4 mm है। Oppo A15s में 6.5 inches (16.5 cm) और 720 x 1600 Pixels डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो है। इसमें 4.0 का रैम और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए तक बढ़ा सकते हैं। OPPO का यह हैंडसेट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000 mAh बैटरी दी गई है। फोन में Octa-core (4×1.8 GHz Kryo 240 & 4×1.6 GHz Kryo 240) प्रोसेसर है और अड्रेनो Adreno 610 जीपीयू दिया गया है। कैमरे की बात करें तो Oppo A15s में अपर्चर के साथ 13.0 मेगापिक्सल प्राइमरी और 13 MP + 2 MP + 2 MP मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला कैमरा सेटअप है। इस डिवाइस में Acceleration, Proximity, Compass सेंसर भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 4G (supports Indian bands), 3G, 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं।

    Share:

    मोहम्मद रफीक होंगे मप्र हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस

    Thu Dec 17 , 2020
    सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज जस्टिस एस मुरलीधर को उड़ीसा हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्तकरने की सिफारिश की है। वहीं कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट की जज जस्टिस हिमा कोहली को तेलंगाना हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की है। गत 14 दिसंबर को चीफ जस्टिस एसए बोबडे की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved