चीनी टेक कंपनी ओप्पो ने भारत में ए-सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो ए 15 का नया 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है। प्रमुख विशेषता के बारे में बात करते हुए, इस स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले है। इसके अलावा इस फोन को कुल चार कैमरों का सपोर्ट मिला है। आपको बता दें कि पिछले महीने यानी अक्टूबर में भारतीय बाजार में ओप्पो A15 के 3 जीबी रैम वेरिएंट को लॉन्च किया गया था।
ओप्पो A15 की विशिष्टता
Oppo A15 स्मार्टफोन में 6.52-इंच HD प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर है। इसके अलावा इस डिवाइस में बैक अनलॉक में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक फीचर के लिए सपोर्ट मौजूद है। वहीं, यह डिवाइस एंड्रॉइड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने Oppo A15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर है। साथ ही फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
Oppo A15 स्मार्टफोन में 4,230mAh की बैटरी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ओप्पो A15 के नए वेरिएंट की कीमत
ओप्पो ए 15 स्मार्टफोन के नए 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,490 रुपये है। वहीं, इस फोन का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 9,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को डायनामिक ब्लैक और मिस्ट्री ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved