मंदसौर। Mandsaur क्षेत्र के किसानों की महत्वकांक्षी फसल अफीम (Afim) का सरकारी तौल बुधवार से नारकोटिक्स ब्यूरों कार्यालय अफीम गोदाम रोड़ पर प्रारंभ होगा। अफीम का तौल 6 अप्रैल से प्रारंभ होगा जो 24 अप्रैल तक चलेगा। मंदसौर कार्यालय में प्रथम एवं द्वितिय खंड के गांवों के किसानों की अफीम तौली जायेगी। जिसको लेकर नारकोटिक्स कार्यालय पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इस बार तौल में कोविड 19 के नियमों का विशेष तौर पर ध्यान रखा जायेगा।
कोरोना को लेकर दी विशेष हिदायत
जिला अफीम अधिकारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना को लेकर सभी किसानों को निर्देश दिये गये है कि सभी मास्क पहनकर ही तौल केन्द्र पर आयें बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा। वहीं 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसान को तोल केन्द्र पर आने की मनाही की गई उन्हें कहा गया है कि वे अपने प्रतिनिधि को केन्द्र पर भेज दें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved