• img-fluid

    23 करोड़ डालर का मुआवजा देगी Johnson and Johnson

  • June 27, 2021

    न्यूयार्क। जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) न्यूयार्क राज्य (New York State) को 23 करोड़ डालर 23 million dollars (17 अरब रूपये से अधिक) देने के लिए राजी हो गई ताकि उस दावे का निस्तारण किया जा सके जो ओपियोइड (एक प्रकार का दर्दनिवारक पदार्थ) संकट को लेकर किया गया था. अटार्नी जनरल लेटीटिया जेम्स (Attorney General Letitia James) ने यह जानकारी दी.
    अटार्नी जनरल लेटीटिया जेम्स (Attorney General Letitia James) ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि दवा निर्माता कंपनी न्यूयार्क के साथ देश भर में ओपियोइड के निर्माण और वितरण (Manufacture and distribution of opioids) को समाप्त करने के लिए भी सहमत हो गयी है. उन्होंने कहा, ‘कंपनी ने इस आग (दवा संकट) को हवा देने में मदद की किंतु आज वे न केवल न्यूयार्क बल्कि समूचे देश में ओपियोइड कारोबार को त्यागने के लिए प्रतिबद्धता जता रहे हैं.’



    इस करार के तहत जेम्स द्वारा 2019 में किए गये एक मुकदमे से जॉनसन एंड जॉनसन को निजात मिल जाएगी जिसकी सुनवाई अगले सप्ताह लांग आईलैंड में शुरू होने वाली थी. यह उन मुकदमों में शामिल है जो पिछले दो दशकों में हुई करीब 50 हजार लोगों की मौत से संबंधित हैं.
    जॉनसन एंड जॉनसन की ओर से जारी बयान में अटार्नी जनरल की घोषणा को कमतर करने का प्रयास किया गया. इसमें कहा गया कि यह करार दो दर्द निवारकों को लेकर है जिसका विकास उसकी सहायक कंपनी ने किया है. कंपनी के अनुसार इन दर्द निवारकों की बाजार में मात्र एक प्रतिशत हिस्सेदारी थी और वे अब अमेरिका में नहीं बेचे जाते.

    Share:

    न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी खेलेंगे IPL 2021 के बचे मैच, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं

    Sun Jun 27 , 2021
      नई दिल्ली । आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे हुए मैचों की तारीख करीब आ रही है. इस बीच सबसे बड़ा संकट यही है कि आईपीएल (IPL) 14 में विदेशी खिलाड़ी आएंगे या नहीं. आईपीएल में भारत (India) के अलावा जिन देशों के खिलाड़ी सबसे ज्यादा हिस्सा लेते हैं, उसमें ऑस्ट्रेलिया (Austrelia), न्यूजीलैंड (New […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved