न्यूयार्क। जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) न्यूयार्क राज्य (New York State) को 23 करोड़ डालर 23 million dollars (17 अरब रूपये से अधिक) देने के लिए राजी हो गई ताकि उस दावे का निस्तारण किया जा सके जो ओपियोइड (एक प्रकार का दर्दनिवारक पदार्थ) संकट को लेकर किया गया था. अटार्नी जनरल लेटीटिया जेम्स (Attorney General Letitia James) ने यह जानकारी दी.
अटार्नी जनरल लेटीटिया जेम्स (Attorney General Letitia James) ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि दवा निर्माता कंपनी न्यूयार्क के साथ देश भर में ओपियोइड के निर्माण और वितरण (Manufacture and distribution of opioids) को समाप्त करने के लिए भी सहमत हो गयी है. उन्होंने कहा, ‘कंपनी ने इस आग (दवा संकट) को हवा देने में मदद की किंतु आज वे न केवल न्यूयार्क बल्कि समूचे देश में ओपियोइड कारोबार को त्यागने के लिए प्रतिबद्धता जता रहे हैं.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved