img-fluid

एमवाय में रोबोटिक सर्जरी से किए जाएंगे ऑपरेशन

May 06, 2024

सर्जरी विभाग ने शासन को रोबोटिक सर्जरी का प्रस्ताव बनाकर भेजा

इंदौर। एमवाय हॉस्पिटल (MYH) के सर्जरी विभाग ने रोबोट से ऑपरेशन (surgery) करने के लिए रोबोटिक (robotic) सर्जरी का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। सर्जरी विभाग के मुख्य सर्जन (Chief Surgeon) का कहना है रोबोटिक सर्जरी शुरू होते ही एमवाय हॉस्पिटल प्रदेश का पहला ऐसा सरकारी हॉस्पिटल होगा , जहां रोबोटिक सर्जरी के जरिए ऑपरेशन (Operations) होंगे। डाक्टर्स का कहना है कि एमवायएच में नए मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर बनकर तैयार हो चुके हैं। हमें बस कम्प्यूटर और रोबोटिक उपकरण और मशीनों की जरूरत है।


सर्जरी विभाग के अनुसार एमवायएच प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है, मगर सुविधाओ और नई तकनीक के इस्तेमाल में निजी अस्पतालों से बहुत पीछे है। ऑपरेशन के लिए एमवाय अस्पताल में मरीजो को 60 दिन की वेटिंग में रखा गया है, यानी मरीजों को ऑपरेशन के लिए 2 माह तक इंतजार करना पड़ेगा। गम्भीर बीमारी से पीडि़त कोई भी मरीज 2 माह तक कैसे इंतज़ार करेगा। मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सर्जरी विभाग की अनदेखी करने की बजाय सभी नई ओटी सहित रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत जल्दी से जल्दी करना चाहिए।

रोबोटिक सर्जरी के फायदे
शरीर के कुछ ऐसे अंग होते हैं, जहां पहुंचना मुश्किल और खतरनाक होता है। हालांकि रोबोट से की जाने वाली सर्जरी की मदद से इन अंगों तक भी आसानी से पहुंचा जा सकता है। रोबोटिक सर्जरी में ऑपरेशन के दौरान कट बहुत छोटा सा लगता है। यही वजह है कि सर्जरी का निशान शरीर पर बहुत छोटा होता है। डॉक्टर द्वारा की जाने वाली सर्जरी की तुलना में रोबोटिक सर्जरी में रिकवरी तेजी से होती है और ब्लड लॉस भी काफी कम होता है। रोबोटिक सर्जरी में पूरा कंट्रोल एक कंप्यूटराइज्ड कंसोल पर बैठे सर्जन के हाथ में होता है। इसकी मदद से आसानी से किसी मुश्किल जगह पर मौजूद गांठ या कैंसर सेल को रिमूव किया जा सकता है। मरीज के शरीर में डाला गया एक स्पेशल कैमरा ऑपरेशन वाली जगह का एक 3डी सीन दिखाता है। रोबोटिक डिवाइस में एक स्पेशल टेक्नोलॉजी होती है। ये टेक्नोलज़ी डॉक्टर के हाथों की तुलना में ज्यादा स्पीड से काम करता है।

इन बीमारियों में रोबोटिक सर्जरी का इस्तेमाल
रोबोटिक सर्जरी का इस्तेमाल किडनी, प्रोस्टेट, इसोफैगस, लिवर, अंडाशय, गर्भाशय, बड़ी आंत और लिम्फ नोड्स के कैंसर के मरीजों के ऑपरेशन के लिए होता है।
निजी अस्पतालों में महंगी है सर्जरी
रोबोटिक सर्जरी की महंगी होने के कारण इसका फायदा आम आदमी को नहीं मिल पाता है। प्राइवेट हॉस्पिटल में रोबोटिक सर्जरी डेढ़ लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक में होती है।
एमवाय हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग ने मेडिकल कॉलेज सहित सम्बन्धित विभाग को रोबोटिक सर्जरी शुरू करने प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है ।
-डॉ अरविंद घनघोरिया, मुख्य सर्जन एमवायएच इंदौर

Share:

शहर में एंट्री-एक्जिट की 17 लोकेशन पर 180 कैमरों की रहेगी नजर

Mon May 6 , 2024
इंदौर पुलिस का प्रस्ताव मंजूर, टेंडर प्रक्रिया शुरू इंदौर। अपराध रोकने के लिए पुलिस (Police) शहर में तीसरी आंख (third Eye), अर्थित कैमरों (cameras ) का जाल बिछाने में लगी है। अब शहर में एंट्री-एग्जिट (entry-exit) की 17 लोकेशन पर 180 कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शहर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved