• img-fluid

    आगे बढ़ा नायता मुंडला बस स्टैंड से बसों का संचालन

  • February 16, 2024

    • आज से होना था शुरू, लेकिन कल कलेक्टर के सामने बस संचालकों द्वारा रखी गई समस्याओं के बाद एक सप्ताह बाद फिर चर्चा पर बात बनी

    इंदौर। नायता मुंडला में बने नए बस स्टैंड से आज से बसों का संचालन शुरू करने के लिए जिला प्रशासन ने आदेश दिए थे, लेकिन इस फैसले को आगे बढ़ा दिया गया है। बस संचालकों द्वारा किए जा रहे लगातार विरोध के बाद कल कलेक्टर ने बस संचालकों की बैठक बुलाई और सात दिन बाद दोबारा चर्चा की बात कही। प्रशासन की तैयारी है कि नवलखा और तीन इमली बस स्टैंड से संचालित होने वाली सभी बसों का संचालन अब नायता मुंडला में बने नए बस स्टैंड से किया जाए। कुछ दिनों पहले कलेक्टर ने इसे लेकर बस संचालकों को आदेश देते हुए 16 फरवरी से यहां से बसों का संचालन शुरू करने की बात कही थी।


    लेकिन बस संचालक शुरुआत से ही इसके विरोध में है। इसे लेकर कल कलेक्टर आशिष सिंह ने बस संचालकों की बैठक बुलाई। नवलखा बस स्टैंड के अध्यक्ष ब्रजमोहन राठी ने बताया कि चर्चा के दौरान बस संचालकों ने कहा कि हमारे का कारण शहर का ट्रैफिक खराब नहीं हो रहा है, इसलिए हमें क्यों हटाया जा रहा है। साथ ही नायता मुंडला स्टैंड पर पहुंचने के मार्ग के संकरे होने, कनेक्टिविटी ना होने जैसी परेशानियां भी बताई। इस पर कलेक्टर ने कहा कि इन समस्याओं पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही अगले सप्ताह दोबारा बैठक कर बसों का संचालन नायता मुंडला से शुरू करने को लेकर बात की जाएगी।

    Share:

    60 डेसिबल है शहरी क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण...जांच में 124 तक गया...

    Fri Feb 16 , 2024
    इंदौर। आजाद नगर थाना क्षेत्र से परसों रात जब्त 25 बुलेट के बाद कल रात भी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 और बुलेट जब्त की है, जो सडक़ों पर मोडिफाइड साइलेंसर के साथ दौड़ाई जा रही थीं। इससे पहले परसों रात जब्त सारी बुलेट के साउंड को साउंड लेवल मीटर से जांचने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved