मुरादाबाद । किसान आंदोलन के कारण (Due to Farmer Agitation) मुरादाबाद से गुजरने वाली 22 ट्रेनों का संचालन (Operation of 22 Trains passing through Muradabad) बाधित हुआ (Disrupted) ।
रेलवे के सीनियर डीसीएम मुरादाबाद मंडल के आदित्य गुप्ता ने बताया कि पंजाब में जो किसान आंदोलन हो रहा है, फिरोजपुर और अम्बाला मंडल में चलने वाली कई गाड़ियां में परिवर्तन किया गया है। वर्तमान में मुरादाबाद मंडल की 22 गाड़ियां है जो आंदोलन के चलते प्रभावित हुई हैं। वहीं पांच ऐसी गाड़ियां है जिनकी ट्रिप को रद्द किया गया है। तीन से चार गाड़ियां ऐसी हैं जिन्हें रोक-रोक कर चलाया जा रहा है। वहीं, अलग-अलग दस गाड़ियां हैं जिन्हें अमृतसर और लुधियाना में शॉर्ट टर्मिनेट किया जा रहा है। कुल 22 गाड़ियां है जो प्रभावित हैं।
उन्होंने बताया कि किसान आंदोलन पर हर घंटे और हर समय मुख्यालय द्वारा निगरानी की जा रही है। कल की स्थिति का ध्यान रखते हुए यह डाइवर्जन आज के लिए हैं। लगातार जो निगरानी हो रही है उसके आधार पर तय किया जाएगा। इसके लिए राउंड द क्लॉक और जो कमर्शियल मुख्यालय हैं और पांचों मंडलों में अधिकारी की तैनाती की गई है। लगातार सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा रहा है। ताकि जो यात्री ट्रेन में सफर कर रहें हैं उनकी यात्रा को सुरक्षित रखा जा सके। उनको स्टेशनों में पर्याप्त सुविधा मुहैया करवाई जा सके। आदित्य ने बताया कि मुरादाबाद मंडल में 22 ट्रेन, जबकि पूरे नॉर्दन रेलवे के हिसाब से 100 ट्रेन प्रभावित हो रही हैं।
ज्ञात हो कि पंजाब में किसान आंदोलन का असर सोमवार को भी ट्रेन यातायात पर नजर आया। ट्रेन यातायात प्रभावित होने के चलते रेलवे स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। यात्री अपने गंतव्य को जाने के लिए ट्रेनों का घंटों इंतजार करते दिखाई दिए। सबसे ज्यादा परेशानी पंजाब की ओर जाने वाले यात्रियों को उठानी पड़ी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved