भोपाल। राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा ने भोपाल दौर के दौरान कहा कि गैर भाजपा विधायकों को क्रॉस वोटिंग करने के लिए बड़ी मात्रा में धन का आफर दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि गणतंत्र के सर्वाेच्च पद के लिए हो रहे निर्वाचन में भी ऑपरेशन कमल का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका सीधा मतलब है कि भाजपा को स्वतंत्र और निष्पक्ष राष्ट्रपति चुनाव से डर लग रहा है। मैं निर्वाचन आयोग से और राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिटर्निंग आफिसर की भूमिका निभा रहे राज्यसभा के महासचिव से आग्रह करता हूं कि वे सत्ताधारी दल पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करें।
सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रपति पद के चुनाव अभियान के सिलसिले में देश के विभिन्न राज्यों में जा रहा हूं और मप्र की राजधानी आकर बहुत खुश हूं। इसके पहले केरल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और असम जा चुका हूं। मैं कमलनाथ जी और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह जी का पिछली रात भोपाल में मेरा गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आभार व्यक्त करता हूं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved