img-fluid

Haiti भारतीयों की निकासी के लिए Operation Indravati शुरू, 12 लोगों का पहला जत्था निकाला

March 22, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। हैती (Haiti) से भारतीय नागरिकों (Indian citizens) की निकासी के लिए भारत (India) ने ऑपरेशन इंद्रावती (Operation Indravati) शुरू किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने यह जानकारी दी है। जयशंकर ने कहा कि विदेशों में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा और भलाई के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि हैती से भारतीय नागिरकों (Indian citizens) को निकालकर डोमिनिकन गणराज्य (Dominican Republic) भेजा जाएगा। बता दें, हाल ही में भारत सरकार ने कहा था कि वे हैती में बिगड़ी हालत से चिंतित हैं। हम हैती से 90 भारतीयों को निकालने पर विचार कर रहे हैं।


जयशंकर ने ट्वीट कर शेयर की फोटो
जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत ने हैती से आज 12 भारतीयों को निकाला गया है। हम नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। इसी के साथ उन्होंने डोमिनिकन गणराज्य सरकार को भी धन्यवाद दिया है। पोस्ट के साथ-साथ जयशंकर ने एक्स पर एक तस्वीर भी शेयर की है। गौरतलब है कि हैती में भारत का कोई दूतावास नहीं है। वहां के हालातों पर डोमिनिकन की राजधानी सैंटो डोमिंगो में स्थित भारतीय मिशन द्वारा निगरानी रखी जा रही है।

प्रधानमंत्री दे चुके हैं इस्तीफा
बता दें, हिंसा और लूटपाट के कारण हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने देश में शांति बहाल करने की अपील की थी।

हैती में जारी है हिंसा
कैरिबियाई देश हैती में गृह युद्ध से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। देश में फैली हिंसा के कारण 3,62,000 हैती वासियों को विस्थापित होना पड़ा। सशस्त्र गिरोह देश की राजधानी पर कब्जा कर चुके हैं। वे राष्ट्रपति भवन समेत कई सरकारी इमारतों को निशाना बना रहे हैं। सड़कों पर गोलियां चल रही है। सशस्त्र गिरोह दुकानों और घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं, जिसके बाद हैती में 72 घंटों के लिए आपातकाल लगा दिया गया है।

Share:

इटली की PM मेलोनी हुईं Deepfake का शिकार, एक लाख यूरो का मुआवजा मांगा

Fri Mar 22 , 2024
रोम (Rome)। इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी (Italy’s PM Georgia Meloni) डीपफेक (Deepfake) का शिकार हो गई हैं। उन्होंने डीपफेक (Deepfake video) अश्लील वीडियो बनाने और उसे ऑनलाइन (Online) डालने के आरोपी से एक लाख यूरो (compensation of one lakh euros) का हर्जाना मांगा है। भारतीय मुद्रा में यह करीब 90 लाख रुपए (around Rs […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved