• img-fluid

    ऑपरेशन चक्र: CBI की देशभर में बड़ी छापेमारी, 115 ठिकानों पर दबिश

  • October 05, 2022

    नई दिल्ली। साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के खिलाफ सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने जांच का मोर्चा खोल रखा है। मंगलवार को जांच एजेंसी ने देश के 100 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी है। CBI ने इंटरपोल, फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन  जैसी एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई की है। CBI ने मंगलवार को साइबर अपराधियों (CYber Criminal) के खिलाफ अभियान के तहत कई राज्यों में उनके 115 ठिकानों पर छापे मारे। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों के सहयोग से ‘ऑपरेशन चक्र’ के तहत तलाशी अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने बताया, सीबीआई द्वारा 87 ठिकानों की तलाशी ली गई वहीं, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस ने 28 ठिकाने खंगाले गए।


    दिल्ली में पांच जगहों पर छापेमारी की गई है। जांच एजेंसी ने राजस्थान के रामसमंद में एक ठिकाने से डेढ़ करोड़ रुपये नकद और 1.5 किलो सोना जब्त किया है। राजसमंद में एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश भी हुआ है। वहीं, पुणे और अहमदाबाद में भी दो फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ, जो अमेरिकी नागरिकों को निशाना बना रहे थे।

    Share:

    डीजी हेमंत कुमार की हत्या मामले में यासिर की डायरी ने उगले कई राज !

    Wed Oct 5 , 2022
    जम्मू । जम्मू-कश्मीर के डीजी हेमंत लोहिया (DG Hemant Lohia) की हत्‍या मामले में फरार चल रहे नौकर यासिर को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। डीजी जेल हेमंत कुमार लोहिया (Dg Hemant Kumar Lohia) की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली थी। जांच में सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved