img-fluid

‘ऑपरेशन झाड़ू चलाया जा रहा है’ AAP के प्रदर्शन में केजरीवाल बोले- चुनाव के बाद…

May 19, 2024

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर आम आदमी पार्टी (AAP) का आज विरोध प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने कुछ आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. पुलिस ने कहा है कि AAP ने प्रदर्शन के लिए कोई परमिशन नहीं ली है, इसलिए उन्हें मार्च करने नहीं दिया जाएगा. स्वाति मालीवाल मारपीट मामले के बीच AAP यह प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां लोगों को संबोधित किया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज यहां पर आए सभी मंत्री, विधायक, सांसद, पार्षद और आम आदमी के पार्टी कार्यकर्ताओं को मेरा नमस्कार. आज हमारी पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद हैं. हमें आज यहां क्यों आना पड़ा मैं वो बताना चाहूंगा. आम आदमी पार्टी को पूरी तरह से कुचलने का इरादा बनाया गया है.


उन्होंने आगे कहा कि इन्होंने एक ऑपरेशन चालू किया है, जिसका नाम है ऑपरेशन झाड़ू. उन्हें लग रहा है कि आने वाले समय में ये पार्टी बीजेपी के लिए चुनौती हो सकती है. इसलिए उनका मानना है कि इस पार्टी को खत्म कर दिया जाए. चुनाव के बाद AAP के अकाउंट फ्रीज किए जाएंगे. इसके पहले कि आम आदमी पार्टी BJP के लिए चुनौती बने उसके लिए इसे कुचल देना जरूरी है. इसलिए ऑपरेशन झाड़ू चलाया है और AAP के नेताओं को अरेस्ट किया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि ED के वकील ने कोर्ट में कहा है कि चुनाव के बाद हमारे अकाउंट फ्रीज करेंगे. बाद में दफ्तर खाली करवाएंगे. उन्होंने 3 प्लान बनाए हैं. उन्हें लगता है कि वे हमें ऐसे खत्म कर देंगे. आम आदमी पार्टी कोई पार्टी नहीं है, जैसे काम हमने दिल्ली पंजाब में किए है वैसे 75 साल में किसी ने नहीं किए. ये विचारधारा की सरकार ईमानदारी से ऐसे भी चल सकती है ये देश में तेजी से फैल रही है. दिल्ली-पंजाब में हमने सरकारी स्कूल ठीक कर दिए. गरीब बच्चों को शिक्षा मिलने लगी तो उन्हें लगा कि इनको रोको. मनीष को गिरफ्तार करो. हमने मोहल्ला क्लीनिक खोले ,स्कूल खोले वे ये नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए उन्होंने केजरीवाल को रोकने का प्लान बनाया है.

Share:

इस दिन शुरू हो रहे नौतपा, 4 चीजों का दान चमका देगा किस्मत

Sun May 19 , 2024
डेस्क: नौतपा गर्मियों के सबसे गर्म दिनों में गिना जाता है. इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप रहता है जिससे हर कोई बेहाल और गर्मी से परेशान हो जाता है. बहुत जल्द नौतपा की शुरूआत होने वाली है. इस वर्ष 25 मई से नौतपा का आगाज हो रहा है. जो 2 जून तक रहेगा. इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved