img-fluid

Operation Ajay : इस्राइल से भारतीय की सुरक्षित वापसी, छठीं फ्लाइट से 143 लोग पहुंचे दिल्‍ली

October 23, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । इस्राइल और हमास (Israel and Hamas) के बीच युद्ध जारी है, जिसमें करीब 5500 लोगों की मौत हो गई। इस बीच, ऑपरेशन अजय (operation ajay) के तहत इस्राइल में फंसे भारतीयों (Indians) को लेकर छठीं फ्लाइट भारत पहुंच गई। छठीं फ्लाइट में कुल 143 यात्री शामिल थे। बता दें, इस फ्लाइट से दो नेपाली नागरिक भी भारत पहुंचे हैं। इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने हवाईअड्डे पर यात्रियों का स्वागत किया।

केंद्रीय मंत्री ने छठी उड़ान के सुरक्षित वापस आने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मैं यहां नागरिकों का स्वागत करने पहुंचा था। मुझे स्वागत का अवसर मिला, मुझे इस बात की खुशी है। यह राहत की बात है कि 143 भारतीय संघर्ष से बचकर बाहर आ गए हैं। भारत सरकार भारत के हर उस नागरिक को सुरक्षित भारत लाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो भारत आना चाहता है।


इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है, जिसमें करीब 5500 लोगों की मौत हो गई। इस बीच, ऑपरेशन अजय के तहत इस्राइल में फंसे भारतीयों को लेकर छठीं फ्लाइट भारत पहुंच गई। छठीं फ्लाइट में कुल 143 यात्री शामिल थे। बता दें, इस फ्लाइट दो नेपाली नागरिक भी भारत पहुंचे हैं। इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने हवाईअड्डे पर यात्रियों का स्वागत किया।

सात अक्तूबर को हमास के आतंकियों ने इस्राइली शहरों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद 12 अक्तूबर को भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए शुरू किए गए ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत यह छठी उड़ान है। सूत्रों के मुताबिक, विमान में दो नेपाली नागरिकों और चार शिशुओं समेत 143 लोग सवार हैं।

अब तक पांच विमान पहुंचे नई दिल्ली
पिछले मंगलवार को 18 नेपाली नागरिकों को विशेष विमान से लाया गया था। अब तक कुल पांच विशेष विमान बच्चों समेत लगभग 1200 यात्रियों को तेल अवीव से दिल्ली ला चुके हैं। हमास के हमले के बाद गाजा पर इजराइल के जवाबी हमलों में बच्चों समेत लगभग 4400 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इस्राइल में कम से कम 1,400 इजराइलियों और विदेशी नागरिकों की मौत हुई है।

इस्राइल में करीब 18,000 भारतीय नागरिक
इस्राइल में करीब 18,000 भारतीय नागरिक काम या पढ़ाई के सिलसिले में रह रहे हैं। यहां रहने वाले भारतीयों का एक बड़ा हिस्सा देखभाल करने वालों के रूप में काम करता है, लेकिन वहां लगभग एक हजार छात्र, कई आईटी पेशेवर और हीरा व्यापारी भी हैं।

हमले के यह तीन कारण
हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।

Share:

नवरात्रि की महानवमी पर करें ये उपाय, मां दुर्गा करेंगी हर मनोकामना पूरी

Mon Oct 23 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । महानवमी (Mahanavami)के दिन मां सिद्धिदात्री (Siddhidatri)की पूजा-उपासना की जाती है. इस दिन कन्या पूजन का भी विधान (Legislation)होता है. ज्योतिषियों की मानें तो, महानवमी (Mahanavami)के दिन कुछ खास उपाय करने चाहिए, , जिससे जीवन सुख समृद्धि और यश बढ़ता है तो आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में. महानवमी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved