भिंड। नक़ल के लिए एक वक्त काफी बदनाम रहा चंबल एक बार फिर नक़ल माफिया की गिरफ़्त में आता दिखा रहा है। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बीएससी नर्सिंग की चतुर्थ वर्ष की परीक्षा के पहले दिन ही शहर के शासकीय कन्या महाविद्यालय में छात्र नक़ल करते दिखाई दिए। इन छात्रों की गतिविधियां परीक्षा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी क़ैद हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक, भिंड जिले में संचालित सभी नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम और बीएससी नर्सिंग कोर्सेस में पढ़ने वाले ज़्यादातर छात्र अन्य प्रदेशों से हैं। ऐसे में वे यहां सिर्फ परीक्षाओं के समय ही आते हैं। शुक्रवार को बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गयी हैं।
भिंड के शासकीय कन्या महाविद्यालय में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के पहले दिन महाविद्यालय के अनुसार नकल संबंधी सभी गतिविधियों पर रोक लगाने के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं लेकिन इसके बाबजूद छात्र सामूहिक रूप से एक-दूसरे से बात करते, परीक्षा की उत्तर पुस्तिका दिखाते और झांककर नक़ल करते नज़र आए। ये सारी गतिविधियां परीक्षा कक्षों में ही लगे सीसीटीवी कैमरों में क़ैद हुई हैं।
गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य और परीक्षा केंद्र प्रभारी सुधीर दीक्षित ने बताया की यहां चार कॉलेज, पातीराम शिवहरे महाविद्यालय, नवलकिशोर शिवहरे महाविद्यालय , मृत्युंजय महाविद्यालय और आरएलडी नर्सिंग कॉलेज के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन कॉलेजों के कुल 244 छात्रों की परीक्षा यहां हो रही है। हालांकि कुछ बच्चे अनुपस्थित रहे हैं, जबकि 236 छात्र परीक्षा में बैठे हैं।
वहीं नक़ल के सम्बंध में सवाल करने पर उनका कहना था कि आज की परीक्षा में कोई भी नकल का प्रकरण नहीं बना, क्यूंकि सभी छात्रों की तलाशी गेट पर ही ले ली गयी थी। उन्होंने कहा कि सभी के मोबाइल भी जमा करा लिए गए थे।
लेकिन इस दौरान परीक्षा कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरों में क़ैद नक़ल की तस्वीरों को लेकर जब प्राचार्य से सवाल किया गया तो उनका जवाब चौंकाने वाला था। प्राचार्य सुधीर दीक्षित का कहना था, ‘छात्र तो छात्र हैं, वे ड्यूटी दे रहे शिक्षकों की नज़रों से बचकर बात कर सकते हैं। वे मानते नही हैं, आप कितनी भी सख़्ती कर लें, लेकिन यहां नक़ल नहीं चल रही है। किसी भी तरह का नक़ल मटीरीयल आपको नही मिलेगा।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved