इन्दौर। ईओडब्ल्यू (EWO) ने एक पखवाड़ा पहले एमपी एग्रो (mp agro) के जिला प्रबंधक के यहां छापे की कार्रवाई की थी और उसकी करोड़ों (Millions) की संपत्ति का खुलासा किया था। उसके धार और भोपाल में दो लॉकर मिले थे। एक लॉकर पुलिस (locker police) ने खोल लिया है, जिसमें दस लाख का माल मिला था। एक लॉकर अभी भी खुलना बाकी है। इससे भी लाखों के जेवरात मिलने कीउम्मीद है।
ईओडब्ल्यू की छह टीमों ने एमपी एग्रो के जिला प्रबंधक रमेशचंद्र रूपरिया (District Manager Rameshchandra Ruparia) के इंदौर,धार, शाजापुर (Indore, Dhar, Shajapur) और भोपाल के छह ठीकानों पर छापे की कार्रवाई की थी, जिसके बाद उसके कई संपत्तियों का खुलासा हुआ था। मकान, कृषि भूमि, हॉस्पिटल, फर्म के अलावा उसके घर से 50 लाख का सोना भी मिला था। पुलिस (police) ने उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था। जांच में उसके घर से एक दर्जन बैक खातों का पता चला था। इसकी जानकारी अभी ईओडब्ल्यू को नहीं मिल सकी है। बैकों को पत्र लिखा जा चुका है, वहीं विभाग को भी पत्र लिखकर उसे पद से हटाने की सिफारिश की गई थी। हालांकि अभी तक उसे हटाया नहीं गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved