उज्जैन। पिछले बुधवार के बाद से बंद मंडी आज 4 दिन के बाद खुली है। मंडी में सुबह तक 30 हजार बोरी गेहूँ आया है। वर्ष प्रतिपदा और उसके बाद बैंक के बंद होने के कारण मंडी में पिछले 4 दिनों से अवकाश था। आज पूरे 4 दिन के अवकाश के बाद मंडी सोमवार को सुबह खुली। सुबह-सुबह मंडी में 30 हजार बोरी की आवक हो चुकी थी। अभी दिन भर में 5-7 हजार बोरी गेहूँ और आ सकता है। इस प्रकार प्रदेश में 35 हजार बोरी की आवक मंडी में आज हो सकती है।
वैसे इस बार गेहूँ की आवक का आंकड़ा 40 हजार पार नहीं हुआ है जबकि पहले सीजन में 50 हजार बोरी तक गेहूँ आते थे। मंडी में गेहूँ के भाव भी अच्छे मिल रहे हैं लेकिन उसके बावजूद मंडी में बंपर आवक नहीं हो रही है। उधर समर्थन मूल्य की खरीदी भी 28 मार्च से हो शुरू हो चुकी है लेकिन वहाँ भी ज्यादा आवक नहीं हो रही है। हालांकि अभी अप्रैल और मई माह का पूरा सीजन बचा है। संभावना है कि गेहँू के भाव और बढऩे के बाद किसान ज्यादा मात्रा में गेहूँ मंडी में ला सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved