img-fluid

पत्नी के नाम से आज ही खुलवाएं ये स्पेशल अकाउंट, जानिए फायदा

May 15, 2022

आप नौकरी करते हैं और आपकी पत्‍नी होममेकर हैं तो निश्चित ही भविष्य के लिए आप कोई प्लान तैयार कर रहे होंगे. अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में आपकी वाइफ पैसे के लिए किसी पर निर्भर न रहें तो आप अपनी वाइफ के लिए रेगुलर इनकम का इंतजाम कर सकते हैं। आज ही उनके लिए एनपीएस (NPS) में निवेश शुरू कर दें। इससे आपके पास रेगुलर इनकम (Regular Income) होता रहेगा। National Pension Scheme में निवेश कर आप कैसे मोटा पेंशन पा सकते हैं।

पत्नी के नाम पर एनपीएस खाता
NPS अकाउंट में खाता खोलने पर आपकी पत्नी को 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्त रकम मिलेगी। इसके अलावा, पेंशन के रूप में हर महीने रेगुलर इनकम भी होगी यानी बुढ़ापे में आपकी पत्नी पैसों के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहेंगी ।

निवेश करना भी है बेहद आसान
आप न्यू पेंशन सिस्ट (NPS) अकाउंट में अपनी सुविधा के अनुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा कर सकते हैं. आप सिर्फ 1,000 रुपये से भी पत्नी के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं. 60 वर्ष की उम्र में NPS अकाउंट मैच्योर हो जाता है। नए नियमों के तहत आप चाहें तो वाइफ की उम्र 65 साल होने तक भी NPS अकाउंट चला सकते हैं।

यहां देखें कैलकुलेशन
– अगर आपकी पत्नी की उम्र 21 साल है.
– आप मंथली निवेश 4,500 रुपये करते हैं.
– लगातार 60 की उम्र तक आपका कुल 39 साल निवेश करना होगा.
– इस हिसाब से आपका सालाना निवेश 54000 रुपये निवेश होगा.
– 39 साल में कुल निवेश 21.06 लाख रुपये का होगा.
– इस पर औसतन 10% का रिटर्न मिलता है तो मैच्योरिटी पर रकम 2.59 करोड़ रुपये होगी.

कैसे कैलकुलेट होगी पेंशन
– इस हिसाब से आपको रिटायरमेंट पर 51,848 रुपये महीना पेंशन मिलेगा.
– दरअसल, रिटायरमेंट होते ही आपको मिलेंगे 1.56 करोड़ रुपये.
– दरअसल, NPS में 40 फीसदी एन्‍युटी का विकल्प होता है.
– यानी 1.56 करोड़ रुपये की एकमुश्त राशि मिल जाएगी.
– बाकी बची 1.04 करोड़ रुपये की रकम एन्‍युटी में जाएगी.
– अब इसी एन्‍युटी की रकम से आपको हर महीने 51,848 रुपये की पेंशन मिलेगी.
– ध्यान रखें कि एन्‍युटी की रकम जितनी ज्‍यादा रखेंगे उतनी ज्‍यादा पेंशन मिलेगी.

Share:

भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने भोपाल पहुंचीं स्मृति ईरानी

Sun May 15 , 2022
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण वर्ग (national training class) के तीसरे दिन मुख्य उद्बोधन देने कार्यकर्ताओं के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) भोपाल पहुंची। रविवार सुबह एयर एंडिया (air india) की नियमित उड़ान से राजा भोज एयरपोर्ट (Raja Bhoj Airport) पर पहुंचते ही भाजपा नेताओं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved