img-fluid

बाजार खोलो, व्यापारियों ने की राहत की गुहार

May 28, 2021

 


कारोबार बंद… खर्चे चालू… कई दुकानों में रखा माल सड़ा
इन्दौर।  पिछले ढाई महीने से बड़े व्यापार (Business) पर कोरोना कफ्र्यू (Corona Curfew) का साया है और अब जब 1 जून से कई रियायतें दिए जाने की कवायदें चल रही हैं तो व्यापारियों का कहना है कि बाजार खोले जाएं। वे शासन की हर गाइड लाइन (Guide Line) का पालन करने को तैयार हैं।


इसको लेकर कल भाजपा व्यापारिक प्रकोष्ठ (BJP Business Cell) द्वारा शहर के बड़े बाजारों के व्यापारियों को साथ लेकर एक वर्चुअल मीटिंग (Virtual Meeting) का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के सभी प्रमुख बाजारों की व्यापारी एसोसिएशन ( Merchants Association) के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में मालवा चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री, महारानी रोड व्यापारी संघ, एमटीएच, राजबाड़ा, पीपली बाजार, जेलरोड, सियागंज, सपना-संगीता क्षेत्र, एमजी रोड, नलिया बाखल, सीतलामाता बाजार, बजाजखाना चौक, बर्तन बाजार, चोइथराम फल मंडी के व्यापारियों ने एक सुर में कहा कि 1 जून से उन्हें व्यापार करने की अनुमति दी जाए। शहर की चिंता उन्हें भी है और वे प्रशासन द्वारा निर्धारित एसओपी का पालन करने के लिए तैयार हैं। प्रशासन जो भी हिदायतें देगा, उनका पालन एसोसिएशन के लोग बाजार में करवाएंगे। व्यापारियों का कहना था कि शहर को अब तीसरी लहर की विभीषिका नहीं झेलना पड़े इसके लिए अभी से तैयारी भी करें, जिसमें सहयोग के लिए हम लोग खड़े हैं।

Share:

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल ड्रा समाप्त होने पर भारत-न्यूजीलैंड दोनों होंगे संयुक्त विजेता : आईसीसी

Fri May 28 , 2021
  नई दिल्ली।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को कहा कि अगर साउथेम्प्टन में भारत (India) और न्यूजीलैंड (New zealand) के बीच खेले जाने वाला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला ड्रॉ या टाई के रूप में समाप्त होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। वैश्विक निकाय द्वारा बनाए गए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved