नई दिल्ली: अगर आपका कारोबार है और आप हर रोज ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको करेंट अकाउंट की जरूरत होती है. भारत का सबसे बड़ा सरवाजनिक क्षेत्र का बैंक भारतीय स्टेट बैंक करेंट अकाउंट (SBI Current Account) की ओपनिंग पर कई शानदार बेनिफिट (SBI Current Account benefits) ऑफर दे रहा है. इसमें एक खास अकाउंट है एसबीआई गोल्ड करेंट अकाउंट (GOLD Current Account). इसमें बैंक अपने ग्राहकों को कई फायदे ऑफर कर रहा है. अगर आप भी इस अकाउंट को खुलवाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इस अकाउंट के फायदे.
एसबीआई गोल्ड करेंट अकाउंट बेनिफिट
1. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) में गोल्ड करेंट अकाउंट में आपका मंथली एवरेज बैलेंस 1,00,000 रुपये है.
2. आप इस अकाउंट में हर महीने 25 लाख रुपये फ्री में डिपोजिट कर सकते हैं.
3. आपको हर महीने 300 मल्टीसिटी पेज का चेकबुक उपलब्ध कराया जाएगा.
4. अगर आप ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो RTGS और NEFT फ्री में कर सकते हैं.
5. आप हर महीने 50 फ्री डिमांड ड्राफ्ट की सुविधा ले सकते हैं.
6. आप अपने होम ब्रांच से कैश बिना किसी चार्ज के निकाल सकते हैं.
7. आप सभी 22,000 से ज्यादा एसबीआई ब्रांच में पैसे की निकासी और जमा कर सकते हैं.
8. आप यहां सबसे सुरक्षित और फास्ट कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग (Corporate Internet Banking) की सुविधा ले सकेंगे.
9. इसमें आपको करेंट अकाउंट का मंथली स्टेटमेंट फ्री में मिलेगा.
10. आप अगर चाहें तो किसी दूसरे ब्रांच में अपना करेंट अकाउंट ट्रांसफर भी करा सकते हैं.
नॉन होम ब्रांच में कैश डिपोडिट की सुविधा
इस खास अकाउंट को ओपन करवा कर आप नॉन होम ब्रांच में भी हर रोज 5 लाख रुपये तक डिपोजिट कर सकेंगे, जबकि होम ब्रांच में अनलिमिटेड फ्री कैश निकाल सकेंगे. इतना ही नहीं, इसमें खुद अकाउंट होल्डर नॉन होम ब्रांच से हर रोज एक लाख रुपये निकाल सकते हैं. गोल्ड करेंट अकाउंट में 550 + GST देना होता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved