– सिर्फ चुुनिंदा शिक्षक स्कूल में मार्गदर्शन देने आएंगे
– यूनिफार्म पहनना भी अनिवार्य नहीं
– कक्षा में उपस्थिति भी नहीं लगेगी
– बोर्ड परीक्षाओं के कारण अधिकांश स्कूल पहले से ही खुले हैं
– 9वीं से 12वीं तक के बच्चे स्कूल पहुंचेंगे
– केंद्र सरकार की गाइड लाइन की कापी देर रात स्कूलों को उपलब्ध कराई
इन्दौर। कोरोना वायरस के संक्रमण और लम्बे समय तक लगे लॉकडाउन के चलते पिछले छह महीने से स्कूल बंद रहे और बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। केंद्र सरकार की नई गाइड लाइन के अनुसार 9वीं से 12वीं तक के बच्चे स्कूल में पहुंचकर अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन ले सकेंगे। नई गाइड लाइन के अनुसार स्कूल पहुंचने पर बच्चों के लिए यूनिफार्म पहनना अनिवार्य नहीं होगा। न बच्चे कक्षा में घंटों बैठेंगे और न ही उनकी उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इतना ही नहीं, सिर्फ विषय विशेषज्ञ शिक्षक ही स्कूल में आएंगे और बच्चों को मार्गदर्शन देंगे।
शहर के एमपी बोर्ड से जुड़े अधिकांश स्कूल माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं 12वीं की पूरक परीक्षाओं के कारण पहले से ही खुले हुए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते यहां तमाम तरह के प्रबंध किए गए हैं। स्कूलों में थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सेनिटाइजर और मास्क पहनना भी अनिवार्य किया गया है। यह नियम स्कूल के स्टाफ के साथ बच्चों के लिए भी लागू है। वहीं कुछ स्कूलों में कक्षाओं को आइसोलेशन वार्ड के रूप में भी बदला गया है। जिला शिक्षा कार्यालय ने कल देर रात सभी निजी और सरकारी स्कूलों को केंद्र व राज्य सरकार के स्कूल दोबारा खोलने को लेकर जारी की गई गाइड लाइन की प्रतियां भी सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध कराईं। नई गाइड लाइन के अनुसार बच्चे 11 बजे बाद स्कूल आएंगे और दो बजे तक विषय विशेषज्ञ शिक्षकों से ही मुलाकात कर उनसे मार्गदर्शन लेंगे। स्कूलों के संचालकों ने भी पूरा स्टाफ न बुलाते हुए सिर्फ अनिवार्य विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों को ही स्कूल में पहुंचने को कहा है। स्कूलों ने बच्चों के लिए यूनिफार्म पहनने की अनिवार्यता भी कुछ समय तक स्थगित कर दी है। वहीं बच्चों के लिए क्लास में बैठना भी जरूरी नहीं रहेगा। बच्चे अपने स्तर पर शिक्षकों से दूरी बनाते हुए मार्गदर्शन ले सकेंगे। सभी स्कूलों में आने वाले बच्चों के लिए पालकों का सहमति पत्र भी लाना अनिवार्य किया गया है। सहमति पत्र होने पर ही बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा।
सीबीएसई पैटर्न वाले स्कूल ही आज से शुरू
केंद्रद सरकार की नई गाइड लाइन के अनुसार आज से एमपी बोर्ड से जुड़े स्कूल खुल ही गए हैं। वहीं सीबीएसई पैटर्न वाले स्कूलों को खोलने को लेकर चार-पांच दिनों से असमंजस बना हुआ है। दरअसल दिल्ली और अजमेर बोर्ड से सीबीएसई पैटर्न के स्कूल जुड़े हुए हैं। सीबीएसई स्कूलों से जुड़े सहोदय ग्रुप के अधिकारियों के अनुसार चालीस प्रतशित स्कूल आज शुरू हो जाएंगे और 60 प्रतिशत स्कूल आगामी एक-दो दिनों में शुरू होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved