img-fluid

इन बैंकों में खुलवाइए सेविंग्स अकाउंट, मिलेगा FD जितना ब्याज; जानिए डिटेल्स

October 07, 2021

नई दिल्ली: अगर आप किसी बैंक (Bank) में नया अकाउंट (New Account) खुलवाना चाहते हैं, जहां अच्छा खासा ब्याज मिल सके, तो ये खबर आपके लिए ही है. हम आपको 6 ऐसी बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां नया खाता खुलवाने पर 7 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है. ये बैंक सेविंग्स अकाउंट (bank savings account) पर काफी ब्याज दे रहे हैं. बड़ी बैंकों के मुकाबले यहां पैसे जमा करना ज्यादा फायदेमंद होगा. आइए इन बैंकों के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

IDFC First Bank : IDFC फर्स्ट बैंक में पैसा जमा करने पर आपको इस दर से ब्याज मिलता है.

  • 1 लाख रुपये तक की राशि- 4.00 %
  • 1 लाख से 10 लाख तक की राशि- 4.50 %
  • 10 लाख से 2 करोड़ तक की राशि- 5.00 %
  • 2 करोड़ से 10 करोड़ तक की राशि- 4.00 %
  • 10 करोड़ से 100 करोड़ तक की राशि- 3.50 %
  • 100 करोड़ से ज्यादा की राशि- 3.00 %

बंधन बैंक (Bandhan Bank)

  • 1 लाख रुपये तक की राशि- 3.00 %
  • 1 लाख से 10 लाख तक की राशि- 4.00 %
  • 10 लाख से 10 करोड़ तक की राशि- 6.00 %

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank)

  • 1 लाख रुपये तक की राशि- 3.75 %
  • 1 लाख रुपये से करोड़ तक की राशि- 7.00 %
  • 1 करोड़ से ज्यादा की राशि- 6.00 %

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank)

  • 1 लाख रुपये तक की राशि- 3.75 %
  • 1 लाख रुपये से 25 लाख तक की राशि- 6.00 %
  • 25 लाख रुपये से 10 करोड़ तक की राशि- 7.00 %
  • 10 करोड़ से ज्यादा की राशि- 6.75 %

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक

  • 1 लाख रुपये से कम की राशि- 3.50 फीसदी
  • 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपये से कम की राशि- 5.00 फीसदी
  • 10 लाख से लेकर 25 लाख रुपये से कम की राशि- 6.00 फीसदी
  • 25 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये से कम की राशि- 7.00 फीसदी
  • 1 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये से कम की राशि- 6.00 फीसदी

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank)

  • 1 लाख रुपये तक की राशि- 3.00 %
  • 1 लाख से 10 लाख रुपये तक की राशि- 6.00 %
  • 10 लाख रुपये से 50 करोड़ रुपये तक की राशि- 6.50 %
  • 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि- 6.75 %

Share:

फांसी के फंदे पर लटका था 22 साल का युवक, फिर दिल्ली पुलिस ने ऐसे बचाई जान

Thu Oct 7 , 2021
नई दिल्‍ली: राजधानी दिल्‍ली में पुलिस (Delhi Police) द्वारा आर्थिक तंगी से परेशान चल रहे युवक को सुसाइड (Suicide) करने से बचाने का मामला सामने आया है. दरअसल दिल्‍ली के जामिया नगर के ओखला विहार से पुलिस को सूचना मिली थी कि आर्थिक तंगी से परेशान एक युवक ने अपने गले में फांसी का फंदा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved