मुंबई । शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार मजबूती के साथ दर्ज किया जा रहा है. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 117.45 प्वाइंट की मजबूती के साथ 38,052.18 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 22.3 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,154.10 के भाव पर खुला है.
सेंसेक्स में फिलहाल करीब 180 प्वाइंट की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. जबकि इससे पहले सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 194.17 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37,934.73 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 62.35 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,131.80 के स्तर पर बंद हुआ था.
शुरुआती कारोबार में टेक महिंद्रा, मेरिको, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, एसीसी, कंटेनर कॉर्पोरेशन, पीरामल इंटरप्राइजेज, बीपीसीएल, मैक्स फाइनेंशियल, अशोक लीलेंड, एचडीएफसी लाइफ, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी लाइफ, मुथूट फाइनेंस, मदरसन सुमी, विप्रो, वेदांता, श्री सीमेंट्स, एक्सिस बैंक, बायोकॉन, अपोलो हास्पिटल, फेडरल बैंक, सेल, इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंटरग्लोब एविएशन, एचडीएफसी बैंक, बोस आरईसी में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
इनके अलावा भारत इलेक्ट्रिक, यूनाइटेड स्प्रिट्स, वोल्टास, हेवेल्स इंडिया, इक्विटास होल्डिंग, भारती इंफ्राटेल, अरोबिंदो फार्मा, एशियन पेंट्स, बाटा इंडिया, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, वोडाफोन आइडिया, डिवीस लैब्स, ग्लेनमार्क, ग्रासिम, सीमेंस, जीएमआर इंफ्रा, यूनाइटेड ब्रेवरीज, बर्जर पेंट्स, पेज इंडस्ट्रीज, आईटीसी, महानगर गैस, सन फार्मा, केडिला हेल्थ, सन टीवी नेटवर्क, ब्रिटानिया उज्जीवन फाइनेंशियल में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved