मुंबई। बजट में ऐलानों और मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत दमदार हुई है। निफ्टी 14,500 के पार खुलने में सफल रहा है। सुबह 09:15 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 734 अंक यानी 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ खुला है। इसके थोड़ी देर बात यह 1000 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 49,600 के पार करोबार कर रहा है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 भी 220 अंक यानी 1.55 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है। आज शुरुआती कारोबार में 1027 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जब 171 शेयर्स लुढ़के। निफ्टी बैंक भी 34,000 के स्तर को पार करने में कामयाब रहा है। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी आज ऑटो, बैंकिंग, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और कैपिटल गुड्स में देखने को मिल रही है। ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो मिडकैप व स्मॉल इंडेक्स भी अच्छी बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
सीएनएक्स मिडकैप भी 500 से ज्यादा उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल हिंदुस्तान यूनीलीवर को छोड़कर अन्य सभी स्टॉक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। आज शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी टाटा मोटर्स के शेयरों में देखने को मिल रही है। इसके अलावा एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, यूपीएल, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। आज हीरो मोटोकॉप और हिंदुस्तान यूनीलीवर में बिकवाली नजर आ रही है।
जनवरी में Hero Moto की SALES अनुमान से बेहतर रही है। स्कूटर बिक्री में 5 गुना उछाल हुआ है लेकिन कुल Sales 3 फीसदी घटकर हुई 4.85 लाख यूनिट रही है। उधर Eicher ने 8 फीसदी से ज्यादा Royal Enfield बेचे है। फर्टिलाइजर कंपनियों को 31 मार्च के पहले 65 हजार करोड़ रुपए सब्सिडी का भुगतान होगा। CNBC आवाज़ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में एक्सपेंडिचर सेक्रेटरी ने कहा- अगले साल से फर्टिलाइजर कंपनियों का कोई पुराना बकाया नहीं होगा। फर्टिलाइजर शेयरों में आज फिर एक्शन बढ़ेगा।
इसके पहले अमेरिकी बाजार में भी तेजी देखने को मिली। एसएंडपी 500 ने पिछले साल 24 नवंबर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे बड़ी बढ़त हासिल की है। यह 1.61 फीसदी की उछाल के साथ 3,773.86 पर बंद हुआ। टेक्नोलॉजी शेयरों में तेजी के बाद डाओ जोंस भी 229 अंक चढ़कर 30,211 पर बंद हुआ। नैस्डेक कम्पोजिट भी में 2.55 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। एशियाई बाजारों की बात करें तो यहां अधिकतर इंडेक्स में बढ़त नजर आ रही है। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.79 फीसदी की बढ़त पर है। जापान का निक्केई 0.6 फीसदी और हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.1 फीसदी की बढ़त पर है। भारत में एसजएक्स निफ्टी के ट्रेंड्स भी 90 अंकों की बढ़त के साथ पॉजिटिव नजर आ रहे हैं। सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 07:30 बजे 14,452 पर कारोबार करते नजर आया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved