नई दिल्ली. शेयर बाजार (Stock Market Today) में आज भी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 419 अंक यानी 0.82 फीसदी की तेजी के साथ 51,681 के स्तर पर कारोबार करते हुए नजर आया. वहीं, निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 128 अंक या 0.84 फीसदी के उछाल के साथ 15,302 के स्तर पर रिकॉर्ड किया गया. एक दिन की छुट्टी के बाद प्रमुख सूचकांक हरे निशान में खुले.
अमेरिका सहित विदेशी स्टॉक एक्सचेंज के मजबूत संकेतों से घरेलू बाजार को सपोर्ट मिला. बॉन्ड यील्ड में नरमी और दिग्गज शेयरों में अच्छी खरीदारी से भी बाजार को मजबूत मिली. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने $1.9 लाख करोड़ के राहत पैकेज पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़े भी उम्मीद से कम रहे. यूरोप के केंद्रीय बैंक ने भी नरमी जारी रखने के संकेत दिए हैं. इन बातों का बाजार पर अच्छा असर पड़ा है.
आईडीबीआई बैंक का शेयर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में करीब 18 प्रतिशत चढ़ गया. IDBI बैंक करीब चार साल बाद रिजर्व बैंक के त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) ढांचे से बाहर आया है. इससे बैंक के शेयरों में जोरदार उछाल आया. बीएसई में बैंक का शेयर 17.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44.80 रुपये पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बैंक का शेयर 17.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 45 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में भी आई तेजी : बीएसई सेंसेक्स पर लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 2.49 फीसदी की छलांग लगाकर 1,562.10 रुपये के हो गए. एनटीपीसी के शेयर 1.92 फीसदी की बढ़त के साथ 111.75 रुपये तक पहुंच गए. ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी बैंक के शेयर क्रमश: 1.75 फीसदी, 1.44 फीसदी और 1.43 फीसदी तक चढ़े.
गिरावट वाले शेयर : बजाज ऑटो के शेयर 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 3,815.15 रुपये तक फिसले. हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 0.78 फीसदी लुढ़क कर 2,210.55 रुपये तक फिसले. मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया के शेयर क्रमश: 0.57 फीसदी, 0.48 फीसदी और 0.39 फीसदी तक टूटे.
मिडकैप एंड स्मॉलकैप इंडेक्स : बीएसई सेंसेक्स पर मिडकैप इंडेक्स दो-तिहाई और स्मॉलकैप इंडेक्स तीन-चौथाई फीसदी तक मजबूत हुए. बीएसई पर सिर्फ एफएमसीजी और ऑटो इंडेक्स ने निराश किया. बीएसई बैंकेक्स मेटल, ऑयल एंड गैस, पावर, यूटिलिटीज, कैपिटल गुड्स और इंडसट्रीयल इंडेक्स एक से डेढ़ फीसदी तक चढ़े.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved