• img-fluid

    बीच शहर में खुली शराब की अवैध गोदाम का हुआ पर्दाफाश, मामला दर्ज

  • January 10, 2023

    • नपा शराब की दुकान को हटाने का दे चुकी आदेश

    विदिशा। बाल विहार स्थित नपा की आवंटित दुकानों में खुली शराब की दुकान एक बार फिर विवादों में आ गई है। शराब ठेकेदार ने शराब दुकान के सामने ही शराब की अवैध गोदाम बना रखी थी। जिसका खुलासा सोमवार की रात को हुआ है। जैसे ही इस अवैध गोदाम की भनक लोगों को लगी तो बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। शराब की अवैध गोदाम से करीब 386 पेटी शराब जब्ती कर पंचनामा बनाया गया है। वहीं मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता कहा कि जिसकी शराब है और जिसके मकान में शराब की गोदाम बनाई गई है। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। वहीं दूसरी तरफ बाल विहार में खुली इस शराब की दुकान को लेकर जमकर विरोध पहले से ही हो रहा है और नपा ने भी पहले ही दुकान खाली करवाने के नोटिस जारी कर दिए हैं। दरअसल सोमवार की दोपहर को शराब की अवैध गोदाम से शराब निकालकर शराब की दुकान पर सप्लाई की जा रही थी। जिसकी जानकारी कांग्रेस नेता वैभव भारद्वाज चीनू को लगी तो उन्होंने शराब की गोदाम के नियम और शर्तें मालूम क जिसमें खुलासा हुआ की इसके लिए कई कागजी दस्तावेज तैयार होते हैं और इसके लिए अनुमति भी ली जाती है।



    रात में करना था शिफ्ट, शाम को ही हो गए शुरू
    सूत्रों ने बताया कि दिन में ही इस मामले का खुलासा हो गया था। शराब ठेकेदार को भी इसकी भनक लग चुकी थी कि शराब की अवैध गोदाम के बारे में लोगों को जानकारी लग गई। जिसके चलते रात में पूरा माल शिफ्ट करना था। लेकिन शराब ठेकेदार ने शाम को माल शिफ्ट करना शुरू कर दिया और इसकी जानकारी लोगों को लग गई। जिसके बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और आस-पास के रहवासी दुकान को हटाने और कार्यवाही की मांग पर अडऩे लगे। पिछले पांच दिन से शराब की दुकान के ठेकेदार ने सामने के मकान में अवैध तरीके से शराब की गोदाम बना रखी थी। शाम के समय जब गोदाम से शराब की पेटियों को उठाया जा रहा था। उसी समय इसकी जानकारी आबकारी विभाग को दी गई। जब तक आबकारी का अमला मौके पर पहुंचता उसके पहले ही भारी मात्रा में शराब की पेटियों को शिफ्ट कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ जांच करने पहुंचने आबकारी के सब इंस्पेक्टर और आरक्षकों ने बड़ी संख्या में मौजूद लोगों के बीच अवैध गोदाम में रखी शराब की पेटियों को जब्त कर उसका पंचनामा बनाया गया। कितनी पेटी शराब का परिवहन हो चुका है। इस बात का खुलासा नहीं हुआ। हालांकि गोदाम में से करीब 386 पेटी देशी-अंग्रेजी की मिली हैं। जिनको जब्त किया गया है।

    Share:

    Elon Musk ने तोड़ा 22 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड, गिनीज वर्ल्ड बुक में नाम हुआ दर्ज

    Tue Jan 10 , 2023
    नई दिल्ली: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ Elon Musk ने पर्सनल वेल्थ खोने का एक नया Guinness World Record बनाया है. पब्लिकेशन के अनुसार एलन मस्क को नवंबर 2021 से लगभग 180 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, संपत्ति एक अनुमानित आंकड़ा है, लेकिन मस्क का कुल घाटा 58.6 बिलियन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved