img-fluid

सरकारी स्कूल में खुलेगी ओपन जिम

August 29, 2021

12 लाख का सामान आएगा, 17 लाख में बनेगी बाउंड्रीवाल
इंदौर। 1 सितम्बर से स्कूल खुलने वाले हैं और कोरोनाकाल (Corona period) में पिछले डेढ़ साल से घर बैठे विद्यार्थियों (students) के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए श्रमिक क्षेत्र (labor area) के एक स्कूल (school) में 12 लाख रुपए की लागत से ओपन जिम (open gym) खोली जा रही है। उसके पहले क्षेत्रीय विधायक की मदद से बाउंड्रीवाल (boundary wall) भी बनाई जाएगी, ताकि परिसर सुरक्षित रहे।


मालवा मिल ( Malwa mill) के पास के सरकारी स्कूल में जहां एक ही परिसर में कई स्कूल लगते हैं, वहां अब विद्यार्थियों को ओपन जिम की सौगात मिलने जा रही है। जर्जर हो चुके इस स्कूल का नया भवन बनकर तैयार हो गया है और उसके साथ ही परिसर में विद्यार्थियों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। आज सुबह विधायक महेन्द्र हार्डिया (Mahendra Hardia) और क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों की मौजूदगी में ओपन जिम और यहां बनने वाली बाउंड्रीवाल (boundary wall) का भूमिपूजन किया गया। क्षेत्र के पार्षद रहे नंदू पहाडिय़ा ने बताया कि ओपन जिम के लिए 12 लाख तो बाउंड्रीवाल के लिए 17 लाख रुपए की लागत आएगी। यहां होस्टल भी बनाया गया है, जहां रहने वाले विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। इसके साथ ही यहां से कई ऐसी हस्तियां भी पढक़र निकली हैं, जिनके सहयोग से यहां सीसीटीवी और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Share:

इटारसी से जम्मू-कश्मीर में परीक्षा के लिए इंदौर से मांगी मदद, दृष्टिहीन छात्रा दे सकेगी परीक्षा

Sun Aug 29 , 2021
जम्मू-कश्मीर के अवन्तीपुर में दृष्टिहीन छात्रा की है परीक्षा, इंदौर के करन कुशवाह से मांगी थी छात्रा ने मदद इंदौर। देशभर में सफाई के मामले में मिसाल कायम करने वाला इंदौर सामाजिक सरोकार में भी पीछे नहीं है और ये बात कई बार इंदौर की सामाजिक संस्थाओं ने साबित की है। हाल ही में एक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved