बड़े उद्यानों का हो रहा है चयन, दिवाली बाद काम शुरू
इंदौर। नगर निगम (Indore Nagr Nigam) आने वाले दिनों में शहर के 127 उद्यानों (127 Garden) में ओपन जिम (Open Gym) बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए वार्डों के बड़े उद्यानों का चयन किया जा रहा है। इसके अलावा वहां बच्चों के लिए खेल उपकरण लगाने से लेकर कई अन्य कार्य भी होंगे।
पिछले दिनों एमआईसी (MIC) की बैठक में इस बात पर सहमति बनी थी कि शहर के कई बड़े उद्यानों में ओपन जिम बनाई जाए, ताकि वहां के रहवासियों को इसकी सुविधा मिल सके। 800 से ज्यादा उद्यान निगम के अधीन हैं और इनमें से अधिकांश स्थानों पर सौंदर्यीकरण के कार्य तो निगम द्वारा पहले ही कराए जा चुके हैं, लेकिन अब ओपन जिम से लेकर कई अन्य कार्य दिवाली बाद शुरू कराने की तैयारी है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव और जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक प्रत्येक वार्ड के बड़े उद्यानों में जिम बनाए जाने को लेकर अफसरों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। ओपन जिम के साथ-साथ वहां बच्चों के लिए खेल संसाधन लगाने के अलावा बेहतर फुटपाथ निर्माण और विद्युत कार्य कराए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved