• img-fluid

    भोपाल में इस बड़े घोटाले की खुली फाइल, महापौर समेत कई द‍िग्‍गजों पर आई शामत

    August 10, 2022

    भोपाल: मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल ((Bhopal, the capital of Madhya Pradesh) में नगर न‍िगम की नई सरकार (new municipal government) बनते ही कुछ बड़े फैसले होना शुरू हो गए हैं ज‍िससे महापौर समेत कई द‍िग्‍गजों की मुश्‍क‍िलें बढ़ गई हैं. संभागीय कम‍िश्‍नर (divisional commissioner) ने एक लेटर भेजा है ज‍िससे एक दशक से ज्‍यादा पुराने घोटाले की फाइल खोली जा रही है.

    भोपाल के एमपी नगर विकास (MP Nagar Vikas) घोटाले की फाइल फ‍िर से खुल गई है. कम‍िश्‍नर कोर्ट ने 39 तत्कालीन पार्षदों को नोट‍िस भेजे हैं ज‍िनमें वर्तमान महापौर मालती राय (Current Mayor Malti Rai) भी थीं. इसके अलावा इसमें पूर्व सांसद और वर्तमान व‍िधायक के नाम भी शाम‍िल हैं. उन सबको नोट‍िस भेजा गया है. इस नोट‍िस से हलचल मची हुई है.


    इन नामों में पूर्व सांसद अलोक संजर,वर्तमान विधायक बैरसिया से विष्णु खत्री भी थे. काॅन्ट्रैक्टर को 85 लाख अधिक भुगतान करने का आरोप लगा है. नोटिस पर 26 जुलाई की तारीख दर्ज है, सभी को 23 अगस्त को बुलाया गया है. दरअसल, 85 लाख रुपये का खेल कंपनी का कम रेट का ऑफर ठुकराया और ज्यादा रेट पर उसी कंपनी को वर्क ऑर्डर दे दिया.

    2005 में एमपी नगर जोन-2 में 5 करोड़ 45 लाख 70 हजार रुपये की लागत से सीसी रोड का निर्माण होना था. एक कंपनी ने एसओआर से 7.2 फीसदी कम रेट पर ऑफर दिया था. नगर निगम परिषद की बैठक में भाजपा पार्षदों ने इसका विरोध किया था. भाजपा पार्षदों के विरोध के कारण बहुमत के आधार पर टेंडर रद्द कर दिया गया. बाद में उसी कंपनी ने एसओआर से 8.38 प्रतिशत अधिक का ऑफर दिया. उसे परिषद की बैठक में मंजूरी दे दी गई. इस वजह से नगर निगम को 85 लाख रुपये अधिक भुगतान करना पड़ा था.

    Share:

    J&K: कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या करने वाले आतंकी को सेना ने एनकाउंटर में मार गिराया

    Wed Aug 10 , 2022
    श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में कश्मीरी पंडित राहुल भट (Kashmiri Pandit Rahul Bhat) की हत्या करने वाले आतंकी को सेना ने एनकाउंटर (encounter) में ढेर कर दिया है. सेना ने मुठभेड़ में कुल तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. ये तीनों ही लश्कर ए तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के आतंकी थे. अब सेना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved